शानदार फिचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई 1197 सीसी वाली Maruti Suzuki Baleno कार, देखें शोरूम कीमत

Sanjay
6 Min Read

Maruti Suzuki Baleno: आज के समय में कर लेना हर एक व्यक्ति का सपना है क्योंकि हमारी सोसाइटी में जिसके पास कार होता है, उसे अलग नजरिए से देखा जा रहा है। साथ ही कार लेना हर एक इंसान की जरूरत भी बन गई है। आज हम इंडिया की सबसे बड़ी कार मार्केट सुजुकी के एक मॉडल के बारे में बात करने वाले हैं,

जिसका नाम Baleno है। Maruti Baleno 9 वेरिएंट और 7 रंगों के साथ आती है। आपको बता दें कि Maruti Suzuki Baleno के कुल 9 वेरिएंट आते हैं। जिसमें से 7 वेरिएंट पेट्रोल मॉडल में और 2 वेरिएंट सीएनजी मॉडल में आते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मारुति सुजुकी बलेनो टॉप मॉडल की कीमत स्पेसिफिकेशन माइलेज और फीचर के साथ संपूर्ण जानकारी की बात करने वाले हैं। अगर आप भी कर लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Maruti Suzuki Baleno Overview

Car NameMaruti Suzuki Baleno Car
Engine1197cc
Mileage22.35 – 22.94 kmpl
Fuel Tank37 L
FuelPetrol / CNG
PriceRs. 6.66 – 9.88 Lakhs

Maruti Baleno Exterior and Interior Design

मारुति ने अपने पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में कई सारे अपडेट वह सेफ्टी फीचर्स जोड़ें हैं। मारुति ने नई बलेनो में सामने वाले हिस्से को काफी अपडेट किया है। मारुति बलेनो नया वेरिएंट में फ्रंट ग्रील, अपडेटेड बंपर व बंपर में लगे फोग लैंप देखने को मिलता है। नए वेरिएंट में डबल टोन 16 इंच एलॉय व्हील प्रदान किया गया है जो कि इसको और आकर्षक बनाता है तथा पिछले वाले हिस्से में खास बदलाव नहीं किए गए हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो के Interior की बात की जाए तो इसमें भी कई अपडेट किए गए हैं हालांकि इसके पुराने मॉडल की तरह ही ब्लैक आउट केबिन दिया गया है। इसके डैशबोर्ड में सेंट्रल कंसोल व एसी वेंट्स के पास सिल्वर एक्सेंट का प्रयोग किया गया है जो कि इसके इंटीरियर को काफी प्रीमियम लुक देता है।

Maruti Baleno 6 रंग देखने को मिलते हैं जिसमें से नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, मेटैलिक प्रीमियम सिल्वर, पर्ल फीनिक्स रेड, मेटैलिक मैग्मा ग्रे तथा सॉलिड फेयर रेड उपलब्ध है।

Maruti Baleno Engine

Maruti Baleno पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर है जो कि 82 BHP का पावर तथा 113 nm का टॉर्क जनरेट करता है तथा दूसरा पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर डबल जेट स्मार्ट स्मार्ट हाइब्रिड इंजन है जो 89 BHP का पावर 113 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका डीजल इंजन 1.2 लीटर DDiS 190 इंजन है जो 75 BHP का पावर व 190 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके तीनों इंजन में पांच स्पीड गियर बॉक्स लगाए गए हैं जो की मैनुअल है तथा 1.2 पेट्रोल इंजन में CVT गियर बॉक्स का ऑप्शन भी प्रदान किया गया है।

Maruti Baleno का स्पोर्टी आरएस वर्जन उपलब्ध है, जिसमें 1 लीटर 3 सिलेंडर बूस्टर जेट इंजन लगाया गया है जो 100 BHP का पावर तथा 150 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 5 मैन्युअल गियरबॉक्स मिलते हैं।

Maruti Baleno Mileage

माइलेज की बात की जाए तो मारुति सुजुकी बलेनो में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 21.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है तथा CVT गियरबॉक्स के लिए 19.26 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। नई स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम 23.87 किलो मीटर प्रति लीटर तथा डीजल इंजन 27.39 का माइलेज प्रदान करता है। वही सीएनजी इंजन 30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Maruti Baleno Features

मारुति सुजुकी बलेनो के टॉप मॉडल में कई फीचर्स उपलब्ध किए गए हैं जो कि इसको प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं। इसमें दिए गए कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटो फोल्डिंग ORVM, स्टेरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ग्लव बॉक्स इल्यूमिनेशन, नई स्मार्ट प्ले स्टूडियो, तेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, रिमोट की लेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो एसी, फॉलो मी होम हेडलैंप के साथ बहुत से फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Baleno Price

मारुति बलेनो की कीमत की बात की जाए तो इसके कुल 9 वेरिएंट आते हैं। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए से शुरू होती है जो की 9.88 लाख रुपए तक जाती है जो लोग फाइनेंस करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक काफी आसान है मात्र ₹100000 डाउन पेमेंट करके आप यह कार अपने घर ले जा सकते हैं।

Disclaimer :- हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूर्णता रिसर्च करके लिखा गया है और सभी जानकारी इंटरनेट द्वारा प्राप्त की गई है लेकिन यदि इसके पश्चात भी आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी, हमारा यह ब्लॉग nexgenheadlines.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *