लॉन्च हुई Tata Motors की न्यू मॉडल 2024 Tata Nano Car, 30 Kmpl की माइलेज के साथ मिलेगा हाई टेक फीचर्स, अभी देखें कीमत और फीचर्स

Sanjay
5 Min Read
tata motors nano car

Tata Nano Car Buy :- Tata Motors द्वारा पेश की गई इस शानदार Tata Nano Car में आपको शानदार परफॉर्मेंस के साथ हाई टेक के फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस कार को यूनिक बनाते हैं। यदि आप कम कीमत में एक अच्छी फोर व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी खोज समाप्त होने वाली है।

आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी खुद की नई फोर व्हीलर खरीदे लेकिन बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए काफी लोग अपना मन मार लेते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि Tata Motors ने पेश की है Tata Nano Car न्यू मॉडल में जो कि आपको बेहद ही कम कीमत में शानदार फीचर के साथ मिलने वाली है।

Tata Motors द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम कार में आपको अच्छी चेसिस प्रदान की जाती है और वहीं Tata Nano की इस New कार की कुल लंबाई 13064 mm, चौड़ाई 1750 mm, ऊंचाई 1652 mm, व्हील बेस 2230 mm दी जाती है।

Tata Motors ने अपनी इस नई शानदार Tata Nano Car को कुछ समय पूर्व ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया था और अब यह फोर व्हीलर लोगों के दिलों में काफी अच्छा खासा जगह बन चुका है क्योंकि इस प्रीमियम कार में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ अच्छी सेफ्टी भी प्रदान की जाती है। तो चलिए अब मैं आपको Tata Nano Car की इस प्रीमियम कार के संदर्भ में सभी फीचर्स एवं कीमत के विषय में जानकारी होगा देता हूं-

TATA Nano Car New All Specifications And Features

Engine And Power :- Tata Motors द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम Tata Nano Car में आपको 624 CC का दो सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया जाता है जो कि 37.48 bhp का पावर 5500 RPM पर तथा 5100 Nm का टार्क 4000 RPM पर जनरेट करता है।

Mileage And Performance :- Tata Nano Car की इस प्रीमियम फोर व्हीलर में आपको बेस्ट परफार्मेंस देखने को मिल जाता हैं और वहीं यदि हम माइलेज की बात करें तो आपको इस कार में 20Kmpl से लेकर 30Kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलने वाला है।

Safety Features :- वैसे तो Tata Motors लगभग अपनी हर गाड़ियों में सेफ्टी का ध्यान रखता है लेकिन इस प्रीमियम कार में आपको कुछ एक्स्ट्रा ही सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जैसे कि सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स एवं सीट बेल्ट एडजेस्टेबल जैसे कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Tyres And Brakes :- Tata Motors ने अपनी इस प्रीमियम कार में अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया है और वहीं यदि हम टायर्स की बात करें तो इस प्रीमियम कार में आपको ट्यूबलेस टायर दिया गया होता है।

Other Features :- Tata Motors ने अपनी इस प्रीमियम कार में आपको CD Players, FM Radio, Small Carry Bag एवं हेलोजन बल्ब जैसे कई फीचर्स दिए गए है और इस शानदार कार को छः अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।

Tata Nano Car New Price In India

Tata Motors द्वारा पेश की गई इस प्रीमियम कार को यदि आप खरीदना चाह रहे हैं, तो मैं आप लोगों को बता दूं इस फोर व्हीलर का एक्स शोरूम प्राइस ₹2,30,000 से लेकर ₹2,40,000 के बीच रहने वाली है जबकि Tata Nano Car की ऑन रोड प्राइस ₹2,55,000 से लेकर ₹2,65,000 के मध्य हो सकती है। ऑन रोड प्राइस में आरटीओ पल्स इंश्योरेंस दोनों का चार्ज जुड़ा हुआ होता है। इसमें आपको कलर एवं जगह के हिसाब से इसके प्राइस में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Disclaimer :- हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूर्णता रिसर्च करके लिखा गया है और सभी जानकारी इंटरनेट द्वारा प्राप्त की गई है लेकिन यदि इसके पश्चात भी आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी, हमारा यह ब्लॉग nexgenheadlines.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत का तिरंगा बनाने वाले पिंगली वेंकैया कौन थे? जिंदगी में एक बार जरूर खाएं भारत के 10 लाजवाब फूड लुटने से बचाएंगे WhatsApp के ये सेफ्टी फीचर्स! स्कैमर्स से करेंगे ‘रक्षा’ साउथ इंडिया का चेरापूंजी है अगुम्बे ‘हमें कोई जुदा नहीं कर सकता’, चैतन्य संग शोभिता ने दिए रोमांटिक पोज, देखें Unseen फोटोज