राजस्थान में तैयार हो रहा भारत का पहला ‘अद्भुत’ रेलवे ट्रैक, जानें क्या मिलेगा फायदा?

Saroj
2 Min Read
India's first 'amazing' railway track being built in Rajasthan

Indian Railways News : टेस्ट के उद्देश्य से 34 छोटे ब्रिज बनेंगे, इनमें से 24 का कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है।

राजस्थान

Indian Railways News : भारत का पहला समर्पित परीक्षण ट्रैक राजस्थान में उत्तर पूर्व रेलवे के तहत  जोधपुर के सांभर स्टेशन के पास बनाया जा रहा है। यह 64 किलोमीटर का समर्पित परीक्षण ट्रैक है और इसे 820 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में बनाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने देश के पहले ‘समर्पित परीक्षण रेलवे ट्रैक’ के निर्माण के बारे में बताया कि यह दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य देश की रेलवे प्रणाली परीक्षण सुविधाओं में सुधार करना है।

Indian Railways News :

कैप्टन शशि किरण ने कहा कि उच्च गति वाली रोलिंग स्टॉक को 220 किमी प्रति घंटे की गति पर परीक्षण किया जाएगा। इसे 820 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में बनाया जा रहा है। यह दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। 27 किमी का कार्य पूरा हो चुका है। इससे न केवल भारतीय रेलवे, बल्कि हम विदेशी देशों की रोलिंग स्टॉक का भी परीक्षण कर सकेंगे।

इतने ब्रिज बनेंगे

– टेस्ट के उद्देश्य से 34 छोटे ब्रिज बनेंगे, इनमें से 24 का कार्य पूरा हो चुका है और शेष 10 का कार्य प्रगति पर है।
– ट्रैक की भूमि पर 8 रेलवे अंडर ब्रिज में से 3 ब्रिज बनकर तैयार।
– ट्रैक में 23 किलोमीटर लंबी मुख्य लाइन होगी। इसमें गुढ़ा में एक हाई स्पीड 13 किलोमीटर लंबा लूप होगा। नावां में 3 किलोमीटर का एक क्विक टेस्टिंग लूप और मिथ्री में 20 किलोमीटर का कर्व टेस्टिंग लूप होगा।

यह होंगे परीक्षण

– अमरीका और आस्ट्रेलिया की तर्ज पर 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हाई स्पीड, रेगुलर ट्रेनों व गुड्स वैगन का ट्रायल होगा।
– लोकोमोटिव और कोच के अलावा इस ट्रैक को हाई एक्सल लोड वैगन के ट्रायल के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा।

Read More On Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *