केरल,आंध्रप्रदेश और चेन्नई के नारियल की पाली में बढ़ी डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत

Saroj
3 Min Read
Demand increased in Chennai's Coconut Pali

गर्मी का कहर बढने के साथ ही इन दिनों पाली मंडी में रोजाना 10 से 15 ट्रक नारियल पहुंच रहे हैं. करीब एक लाख से अधिक नारियल रोजाना यहां पहुंच रहे है. रोजाना इनकी खपत शहर में छोटे और बड़े व्यापारी कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों से नारियल पानी को लेकर जागरूकता आई है.

पाली. गर्मी का मौसम होने के साथ ही नारियल पानी की डिमांड इन दिनों ज्यादा बढने लगी है. खास तौर पर बात करें तो अगर आपको अगर चेन्नई, आंध्रप्रदेश और केरल के नारियल अगर पीने को मिल जाए तो कहना ही क्या. पाली जिले में इन दिनो चेन्नई, आंध्रप्रदेश और केरल के नारियल पहुंचने लगे हैं जिनकी डिमांड बढने के साथ ही इनकी खासियत की बात करें तो यह पीने में आम नारियल पानी से काफी मीठा होने के साथ ही साइज में भी ज्यादा बडा होता है. लोग नारियल पानी पीने के बाद इसके अंदर की मलाई को भी खाना ज्यादा पसंद करते है.

गर्मी का कहर बढने के साथ ही इन दिनों पाली मंडी में रोजाना 10 से 15 ट्रक नारियल पहुंच रहे हैं. करीब एक लाख से अधिक नारियल रोजाना यहां पहुंच रहे है. रोजाना इनकी खपत शहर में छोटे और बड़े व्यापारी कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों से नारियल पानी को लेकर जागरूकता आई है. नारियल का पानी पीने से शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं. साथ ही नारियल पानी की शुद्धता पर भी कोई सवाल खड़ा नहीं होता है.

0ilejbo coconut water for weight

नारियल पानी पीने के यह मुख्य फायदे
फिटनेस एक्सपर्ट नौशाद अंसारी बताते है कि नारियल पानी कच्चे या हरे नारियल के अंदर पाया जाने वाला स्पष्ट तरल पदार्थ है और यह मुख्य रूप से पानी और उसके बाद इलेक्ट्रोलाइट्स से बना होता है. इसे प्राकृतिक रूप से ताजा पेय के रूप में अनुशंसित किया जाता है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. नारियल पानी थोड़ा मीठा होता है और इसका स्वाद अखरोट जैसा होता है. विटामिन और खनिजों से भरपूर होने के अलावा, नारियल पानी में चीनी और इसलिए कैलोरी कम होती है. नारियल पानी के फायदों पर बहुत सारे शोध उपलब्ध हैं.

Untitled design 4

इनमें भी रहता है कारगर
नारियल पानी पोटेशियम से भरपूर होता है, जो हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक खनिज है. पोटेशियम सोडियम के प्रभाव का प्रतिकार करके और रक्त वाहिकाओं के विस्तार का समर्थन करके रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है. संतुलित रक्तचाप को बढ़ावा देकर, नारियल पानी हृदय पर तनाव को कम कर सकता है और हृदय रोगों के खतरे को कम कर सकता है. नारियल पानी के एंटीऑक्सीडेंट गुण हृदय के ऊतकों को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में भी सक्षम बनाते हैं.

Read More On Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *