Upcoming Smartphone April 2024: अगर आप एक 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ समय रुक जाए क्योंकि आने वाले अप्रैल महीने में पांच धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। यह आपके लिए एक शानदार मौका होने वाला है। इनमें कई सारी ब्रांड के किफायती तथा मिड रेंज स्मार्टफोन शामिल है।
Moto Edge 50 Pro
मोटरोला कंपनी अपने नए मोबाइल फोन Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन को 3 अप्रैल 2024 को लांच करने वाली हैं। इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देखने को मिलेगा, साथ ही 144Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। मोबाइल फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले भी दिया गया है। साथ ही इस फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल सेंसर वाले ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है।
OnePlus Nord CE 4
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन के 8GB रैम तथा 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें 5000mAh की एक बड़ी बैटरी भी दी गई है।
यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड UFS 3.1 पर काम करता है। इस फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वनप्लस कंपनी OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन को 1 अप्रैल 2024 को लांच करने वाली है तथा इसकी संभावित कीमत लगभग 25 हजार रुपए हो सकती है।
Samsung Galaxy M55
सैमसंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। सैमसंग का यह फोन अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाने वाला है जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपय होने वाली है।
Realme 12x
रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme 12x में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इस फोन में इनोवेटिव VC कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 2 अप्रैल 2024 को लांच किया जाने वाला है। इसकी संभावित कीमत लगभग 20 हजार रुपए होने वाली है।
Realme GT 5 Pro
रियलमी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 5400mAh की बैटरी के साथ 100W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इस फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है तथा यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
ऐसे बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े हमारे साथ nexgenheadlines.com पर !