Bisalpur Dam 2024: राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद खुशखबरी Bisalpur बांध से

Saroj
1 Min Read
Bisalpur Dam:

बीसलपुर बांध :- राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही दिनों दिन दिनों सूखते बीसलपुर बांध से खुश खबर आई है।जमहल। राजस्थान में मानसून के प्रवेश के साथ ही दिनों दिन दिनों सूखते  बीसलपुर बांध में  पानी की आवक की खुश खबर आने लगी है। बीते तीन दिनों से बीसलपुर बांध में 26 एमएम बारिश दर्ज होने के साथ ही बांध का गेज भी पिछले दो दिनों से घटने के बजाय यथास्थिति में बना हुआ है।

बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज गत मंगलवार को 309.75 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 10.121टीएमसी का जलभराव था। वहीं सीजन की पहली बार 6 एमएम बारिश दर्ज की गई।

बुधवार को जलापूर्ति व वाष्पीकरण के चलते दो सेंटीमीटर घटकर बांध का गेज 309.73 आर एल मीटर रह गया है। जिसमें 10.066 टीएमसी का जलभराव था। वहीं बुधवार शाम को झमाझम बारिश का दौर चलने से बांध का गेज बिना किसी घटत बढ़त के गुरूवार सुबह 6 बजे तक 309.73 आर एल मीटर दर्ज पर स्थिर रहा है। वही 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Read More On Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *