केवल 10 लाख में घर लाये नए साल पर ये कार मिलेंगे सेफ्टी के साथ तगड़े फीचर्स

Sanjay
4 Min Read
Best SUV Under 10 Lakhs

Best SUV Under 10 Lakhs: आज कल के ऑटोमोबाइल्स के बाज़ार में बहुत सि कार लांच हो रही है। जिससे लोगो में बहुत ही कन्फूजन है की उनके सेफ्टी के साथ साथ तगड़े फीचर्स किस कार में मिलेंगे।

आज हम कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में ही बात करेंगे जिसमे आपको अच्छे सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ एकदम लुकजारी वाले फीचर्स भी मिलेंगे।

Best SUV Under 10 Lakhs

वैसे तोह मार्केट में बहुत ही जयदा कार लांच हो गयी है। जिससे ऑटोमोबाइल्स के फील्ड में कम्पनीज को लेकर काफी जयदा कम्पटीशन बढ़ गया है। हर महीने बहुत ही जयदा मात्रा में गाड़िया लांच हो रही है। जिसको वजह से लोगो को बहुत ही जयदा कंफ्यूज हो जा रहे है कीकौंसा कर लेना चाहिए कौन सा नहीं।

आईये देखते है आपके लिए Best Car Under 10 Lakhs में कौन सा सही रहेगा।

1- Mahindra Thar

आप सोच रहे होंगे हमने महिंद्रा थार क्यों ऐड किया। तोह आपको बता की आपको केवल 10 Lakh में थार मिल जाएगी जिसमे आपको 4×2 ही मिलेगा। और बाकि लुक्स में एकदम 4×4 थार जैसे ही दिखती है। इसके अंदर आपको 152PS Power के साथ 320Nm Torque मिल जाता है।

Untitled design 23

महिंद्रा थार वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफरोडर SUV है. आज एसयूवी के लिए एक साल से ज्यादा वेटिंग रहती है. थार की डिमांड भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज जिस थार पर दुनिया का दिल आया है, उसे पहली बार सेना के लिए बनाया गया था. इसे ऐसे जंग के मैदान में तोप और हथियार ले जाने के लिए इस्तेमाल करते थे, जहां ट्रक तक नहीं पहुंच पाते थे. महिंद्रा थार का ये सफर काफी दिलचस्प है.

2- Kia Sonet

ये आपको केवल 7.72 lakhमें मिल जाएँगी जिसका टॉप वैरिएंट 15.60 lakh तक आता है। इसका इंजन 1197cc मिल जायेगा जिसके वजह से आपको 18.4kpl तक मिल जाएगी। इसमें आपको 2 Airbags मिल जायेंगे। और इसमें आपको Anti Lock Brakes Abs भी मिल जाता है। ये गाड़ी फीचर्स के साथ फुल्ली लोडेड है।

Untitled design 22

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ ने आखिरकार लंबे समय इंतजार के बाद देश में अपनी 5-सीटर कार को पेश कर दिया है. कंपनी ने किआ सोनेट को साल 2020 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह पहला अपडेट दिया गया है. इसका मुकाबला हुंडई नजदीकी कंप्टीटर हुंडई वेन्यू से होगा. कंपनी 20 दिसंबर 2023 से किआ सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर देगी. अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन इसकी बुकिंग कर पायेंगे.

यह भी पढ़ें – ’12th Fail’ फेम मेधा शंकर हॉटनेस के मामले में तृप्ति डिमरी को भी देती है मात, वायरल हो रहा है फोटो!

3- Tata Punch

Untitled design 21

Tata Punch CNG की कीमत भारतीय बाजार में 9.10 लाख से 9.68 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच है। Tata Punch 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से संचालित होता है, जो 88 BHPऔर 115NM का Torque उत्पन्न करता है। पेट्रोल में पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स है। पेट्रोल संस्करण में मैनुअल ट्रांसमिशन 20.09 माइलेज देता है, जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स 18.8 माइलेज देता है।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी अगर आप इसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस website के Notification ऑन करे ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी हमेशा मिलती रहे |

ऐसे बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े हमारे साथ nexgenheadlines.com पर !

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *