12th Fail :फेम मेधा शंकर हॉटनेस के मामले में तृप्ति डिमरी को भी देती है मात, वायरल हो रहा है फोटो!

Sanjay
4 Min Read
Medha Shankar's Latest Image

Medha Shankar Latest Pic: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12th Fail’ रिलीज किया गया है। इस फिल्म के हर जगह काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, सिनेमा घर के बाद ओटटी पर इस मूवी को फैंस द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। अभी फिलहाल यह फिल्म ओटटी पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में श्रद्धा जोशी के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस मेधा शंकर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है, अपनी खूबसूरती के चलते उनके फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोग तो इन्हें नई नेशनल क्रश भी बुला रहे हैं।

इन दिनों इंटरनेट पर इन मेधा शंकर का हॉट पिक काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लोग नेशनल क्रश तृप्ति डुमरी से भी हॉटनेस के मामले में से आगे बता रहे हैं। यदि आप भी इस वायरल ख़बर के बारे में डिटेल जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

12th Fail :- Medha Shankar Latest Pic

आपको बता दूं कि 12th Fail फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने की हैं। अभी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है, आपको पता है हो कि यह फिल्म पहले सिनेमा घर में झंडे गार चुकी है। यह फिल्म फुल्ल स्टूडेंट के ऊपर डेडीकेटेड बनाई गई है।

Medha Shankar Latest Image
Medha Shankar Latest Image

आपको पता हो कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बनाई गई है। विक्रांत मैसी की इस फिल्म में श्रद्धा जोशी की भूमिका को निभाने वाले एक्ट्रेस मेधा शंकर का नाम भी अब इस समय लगातार सुर्खियों में बन रही है, खास बात यह है, कि फैंस इन्हे अब नया नेशनल क्रश बता रही हैं।

मेधा शंकर बनी नई नेशनल क्रश

सच्ची कहानी से प्रेरित 12th Fail इस समय फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस मूवी में विक्रांत मैसी जबरदस्त अभिनय किया है, उतना ही बेहतरीन अदाकारी मेधा शंकर ने भी की है, लोग उनके अभिनय के दीवाने हैं। इतना ही नहीं अपनी बेबाक खूबसूरती की बदौलत 12th फैल एक्ट्रेस ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा।

12th Fail
Medha Latesh Pic

इन दिनों मेधा शंकर की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, उनका ये तस्वीर देख आप अंदाज लगा सकते हैं, कि वह रियल लाइफ में कितनी ज्यादा खूबसूरत है। इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है, कि हॉटनेस के मामले में मेधा शंकर एनिमल की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को भी मात दे रही है।

Biodata ElementInformation
Real NameMedha Shankar
Nick NameMedha
Date Of BirthNot Known
Age (as in 2023)Not Known
Birth PlaceNoida, India
NationalityIndian
Home TownNoida, India
SchoolVidya Bharti Public School, Noida
CollegeUniversity of Delhi
Educational QualificationBachelor of Commerce
DebutWeb Series: Beecham House (2019)
Film: Shaadisthan (2021)
ProfessionActress, Model, and Singer
ReligionHinduism
HobbiesSinging
Zodiac SignLeo
ControversyNone
Medha Shankar Bio

12th फेल में सीधा-साधी छवि वाली श्रद्धा असल जिंदगी में बोल्डनेस के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नहीं है, इस बात का जीता जाता सबूत उनके लेटेस्ट तस्वीरें बता रही है। नतीजा यह है कि मेधा शंकर की इन फोटो को देखकर फैंस उन्हें अपना नेशनल क्रश बता रहे हैं, और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीख भी हो रही है।

पहले कई फिल्मों में आ चुकी है नजर

आपको बता दूं कि भले ही इन दिनों मेधा शंकर की फिल्म 12th Fail को लेकर ज्यादा सुर्खियां बनी हुई है, लेकिन बात और एक्ट्रेस साल 2015 में डॉक्यूमेंट्री “सदैव आपके साथ” में मेधा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद वह शादीस्थान और मेवजाकी में दिखाई दे चुकी हैं। टीवी सीरीज “दिल बेकरार” में भी मेधा ने अपनी कमल की अभिनय दिखाया है।

Read More On Nexgenheadlines.com

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *