2024 में नेताओं की पहली पसंद बनी Toyota की तगड़ी SUV: हाथी जैसी ताकत और एडवांस फीचर्स

Sanjay
3 Min Read
toyoto suv fortuner

Toyota Fortuner लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए टॉप सेलिंग SUV बन गई है। लुक से लेकर फीचर्स और मजबूती तक के मामले में इस पावरफुल SUV का कोई मुकाबला नहीं है। इसी वजह से इस दमदार एसयूवी को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। अगर आप भी एक बेहतरीन SUV की तलाश में हैं, तो Fortuner से बेहतर विकल्प मिल पाना मुश्किल है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Toyota Fortuner: मिलते हैं एडवांस फीचर्स

toyoto fortuner car in india

फीचर्स की बात करें अगर तो Toyota Fortuner में आपको सुविधा के तौर पर एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार फीचर्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट, डुअल-ज़ोन एसी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), टोयोटा सेफ्टी सूट, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, प्री-कॉलिजन सिस्टम, रोड साइन असिस्ट, प्रोटेक्टिव ड्राइविंग कंट्रोल और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके साथ हीं इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट शामिल हैं।

Toyoto Fortuner Mileage

Toyota Fortuner की माइलेज प्रभावशाली है, जो इसे लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त बनाती है। डीजल वेरिएंट में यह SUV लगभग 10-12 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में यह 7-9 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है। इसकी माईलेज और ताकत इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

toyoto fortuner on road price

मिलता है 2 पावरफुल इंजनों का विकल्प

बता दें कि Toyota Fortuner में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन पहला है। इसमें आपको 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क आउटपुट मिलता है। वहीं इसके दूसरे ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और toyto fortuner automatic के साथ 2.8-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन है, जो 204 PS की पावर और 500 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि डीजल वेरिएंट में आपको ऑप्शनल 4-व्हील ड्राइव (4WD) भी मिलता है।

Toyoto Fortuner On Road Price

कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Toyota Fortuner को 33.43 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप मॉडल 51.44 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।

3rd Row Images In Toyota Fortuner

Toyota Fortuner की तीसरी लाइनकी सीटें आरामदायक हैं, जो लंबी यात्राओं को भी आरामदायक बनाती हैं। इस SUV में एडवांस फीचर्स और प्रीमियम क्वालिटी के उपकरणों का उपयोग किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतरीन अनुभव मिलता है। तीसरी लाइन में भी पर्याप्त लेग रूम और हेडरूम दिया गया है।

3rd Row Images In Toyota Fortuner

Read More On Nexgen Headlines :- अगर आपको toyoto fortuner का ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट करके इसके बारे में बताये। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *