Delhi: इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए और करना होगा इंतजार, M.Ed में दाखिले शुरू, देखें शेड्यूल

Saroj
3 Min Read

DTU Admissions 2024: दिल्ली में इंजीनियरिंग और एमएड कोर्सेस में एडमिशन का शेड्यूल आया है। जहां दिल्ली की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज- IIIT Delhi, DSEU, NSUT, डीटीयू में जेईई मेन स्कोर पर एडमिशन होंगे, वहीं मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.Ed) में सीयूईटी स्कोर पर दाखिला लिया जाएगा। जानिए- दिल्ली इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग 2024 और डीटीयू एमएड एडमिशन 2024 डेट।

Delhi Engineering Admission 2024: दिल्ली की पांच इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी/ इंस्टिट्यूट में दाखिले के लिए जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग 2024 (JAC) की प्रक्रिया एक बार फिर टाल दी गई है। अब 27 मई के बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह शेड्यूल दूसरी बार टाला गया है। 27 मई के आसपास ही शेड्यूल और गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जारी होंगी। JEE मेन 2024 स्कोर के आधार पर दाखिलें होंगे, जिसका रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी हो चुका है। लेकिन, दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है।

इस जॉइंट काउंसलिंग में दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-D), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी (NSUT) और दिल्ली स्किल एंड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) शामिल होंगी।

DTU Admission 2024: एमएड के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए अपनी दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के मास्टर ऑफ आर्ट्स- एजुकेशन (M.Ed) प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स 19 जून तक ऑनलाइन अप्लाई delhiteachersuniversity.edu.in पर कर सकते हैं। दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर पर होंगे।

DTU M.Ed Admission Schedule 2024

  • पहली मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी होगी।
  • 27 जून से 4 जुलाई तक स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स की जांच और फीस जमा कर दाखिला ले सकेंगे।
  • दूसरी लिस्ट 8 जुलाई जो जारी होगी।
  • इस पर 9 से 16 जुलाई तक दाखिले होंगे।
  • अगर सीटें खाली रहीं, तो 19 जुलाई को तीसरी लिस्ट जारी होगी।
  • इस पर 22 जुलाई से 26 जुलाई तक दाखिले होंगे।
  • इसके बाद भी सीटें खाली रही तो 29 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग होगी।

दिल्ली सरकार की इस यूनिवर्सिटी में एमएड की फीस 80 हजार रुपये है। प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा हो चुकी है। दो साल का यह कोर्स सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल की टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस पर फोकस करता है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *