Best & Top MBA Colleges : भारत के टॉप 10 एमबीए कॉलेज IIT समेत बेस्ट विकल्प

Saroj
3 Min Read
Collage Admission

Top Mba Colleges Near Me : हर साल लाखों स्टूडेंट्स एमबीए की पढ़ाई करते हैं. भारत में करीब 5000 एमबीए कॉलेज हैं. इनमें से बेस्ट का चयन कर पाना आसान नहीं है. ऐसे में सभी की रैंकिंग देखकर बेस्ट एमबीए कॉलेज को सेलेक्ट करने में मदद मिल सकती है. जानिए आईआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 10 एमबीए कॉलेज कौन से हैं.

MBA COllage Admission

नई दिल्ली (Best MBA Colleges in India). भारत में हर साल 4-5 लाख स्टूडेंट्स एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. देश के टॉप एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैट, मैट जैसे मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर होना जरूरी है. देशभर में 5 हजार से ज्यादा एमबीए कॉलेज हैं. ऐसे में टॉप एमबीए कॉलेज ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है. इंटरनेट की दुनिया में हर संस्थान खुद के बेस्ट होने का दावा करता है. देश के टॉप एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आईआईआरएफ रैंकिंग का सहारा ले सकते हैं.

MBA

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश के टॉप 10 एमबीए कॉलेज की लिस्ट जारी की है (IIRF MBA Ranking 2024). सभी बिजनेस स्कूल्स को 7 पैरामीटर्स पर परखा गया है. फिर उसी के आधार पर फाइनल रैंकिंग तय की गई है. आईआईआरएफ रैंकिंग देखकर आपके लिए एडमिशन लेना आसान हो जाएगा (IIRF Ranking 2024). इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि बिजनेस स्कूल द्वारा किए गए दावे कितने सही हैं और कितने गलत (Top schools In india).

टॉप पर है आईआईएम अहमदाबाद
इस साल भी आईआईएम अहमदाबाद को बेस्ट एमबीए कॉलेज बताया जा रहा है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट में एक आईआईटी भी शामिल है. जानिए आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 के हिसाब से बेस्ट एमबीए कॉलेज कौन से हैं.

रैंकबिजनेस स्कूलप्लेसमेंट परफॉर्मेंसटीचिंग, लर्निंग रिसोर्सरिसर्चइंडस्ट्री इनकम & इंटीग्रेशनप्लेसमेंट स्ट्रैटेजी & सपोर्टफ्यूचर ओरिएंटेशनइंटरनेशनल आउटलुकओवरऑल इंडेक्स स्कोर
1IIM अहमदाबाद139.28137.28124.28133.99134.42130.14135.28937.24
2FMS, दिल्ली138.42136.71126.85133.42132.85124.71130.28933.39
3IIM कोलकाता138.71136.42122.85132.56133.28130.28136.85931.20
4IIM बैंगलोर138.42134.14121.14133.14131.42134.56135.14925.89
5IIM कोझिकोड137.85130.56123.42133.42132.99130.71134.28921.88
6IIM लखनऊ135.85128.57122.85135.42132.42129.99129.28915.04
7IIFT दिल्ली135.42128.99124.28130.85128.71129.28130.28909.70
8IIM मुंबई132.28124.99123.71134.14136.56126.99128.85903.86
9IIM इंदौर130.56126.14120.57135.42137.14129.56125.71900.35
10IIT बॉम्बे130.14124.42122.42134.42135.71123.14126.85895.33

इन 10 टॉप संस्थानों के बाद आईआईएम रायपुर 11वीं (IIM Raipur), आईआईटी खड़गपुर 12वीं (IIT Kharagpur), आईआईटी दिल्ली (मैनेजमेंट स्टडीज) 13वीं (IIT Delhi), आईआईएम उदयपुर 14वीं (IIM Udaipur), आईआईएम रांची 15वीं पोजिशन पर हैं (IIM Ranchi).

Read More On Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *