कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने धूम मचा दी है

Saroj
3 Min Read
Kalki 2898 AD

दर्शकों के बीच इस साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जो एडवांस टिकट बिक्री में साफ नजर आ रहा है। क्या आप भी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को देखने के लिए तैयार हैं? एडवांस बुकिंग के इस शानदार रुझान ने सभी को चौंका दिया है!

Prabhas और Deepika Padukone की फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म से जुड़े कुछ-कुछ अपडेट्स आय दिन आते ही रहते हैं. ‘कल्कि…’ का ट्रेलर 10 जून को आना है. मगर इससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं. प्रभास की पॉपुलैरिटी देश ही नहीं विदेश में भी भयंकर है. तभी तो यूएसए में खुली ‘कल्कि…’ की एडवांस बुकिंग से ही फिल्म करोड़ों कमा चुकी है.

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए में ‘कल्कि…’ की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है. हालांकि इंडिया में अभी इसे नहीं खोला गया है. प्री-सेल में ही इसने तीन लाख डॉलर यानी 2.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये साइंस फिक्शन फिल्म यूएसएस में 26 जून को दिखाई जाएगी. इंडिया में ये 27 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.

यूएसए के कुछ सेलेक्टेड थिएटर्स में ही ‘कल्कि 2898 AD’  की स्क्रीनिंग की जाएगी. मगर इन सेलेक्टेड थिएटर्स में भी ‘कल्कि…’ को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. एडवांस बुकिंग खुलने के दो दिन के अंदर ही इसकी पांच हज़ार से ज़्यादा टिकटें बिक गई हैं. जिसकी वजह से इसने अब तक करीब ढाई करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है.

बीते साल सैन डियैगो कॉमिक कॉन फेस्टिवल में ‘कल्कि 2989 AD’ के पहले लुक को लॉन्च किया गया था. उस वक्त वहां कमल हासन और राणा दग्गुबाती भी मौजूद थे. उस वक्त नाग अश्विन फिल्म को लेकर उनके विज़न और इस पर लगने वाली पूरी रिर्सच, मेहनत पर बात की थी. इसके बाद जब फिल्म का टीज़र आया तो लोगों ने इसे स्पेसेफिक धर्म से जोड़ दिया. जिसके बाद भी नाग ने कहा कि फिल्म को किसी धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

मेकर्स इस फिल्म पर पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं. इसका बजट करीब 700 करोड़ रुपए के आस-पास का बताया जा रहा है. फिल्म की रिलीज़ से पहले लोग इसके किरदार और फिल्म से जुड़ जाए इसके लिए स्पेशली एक एनिमेटेड सीरीज़ रिलीज़ की गई है. जिसे एमेज़ॉन पर रिलीज़ किया गया है. इसके अलावा हैदराबाद के एक स्पेशल इवेंट में फ्यूचरिस्टिक कार ‘बिज्जु’ को लॉन्च किया गया है. जो फिल्म का एक अहम हिस्सा है. इसकी मदद से भी ‘कल्कि…’ का प्रमोशन किया जा रहा है.

अब देखना ये होगा कि ये बज़ इंडिया में कितना फैलता है और 27 जून को फिल्म रिलीज़ के बाद जनता का रिस्पॉन्स कैसा रहता है. 

Read More On Nexgenheadlines

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *