न पेट्रोल... न ही इलेक्ट्रिक ! आ गई हाइड्रोजन-फ्यूल से चलने वाली बाइक
दुनिया भर में फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल- डीजल) पर निर्भरता कम करने के लिए लगातार नए कवायद हो रहे हैं. पेट्रोल के बजाय दूसरे वैकल्पिक ईंधनों जैसे इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बायोगैस से चलने वाले वाहनों पर काम हो रहा है.
लेकिन इस बीच जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली स्पोर्ट बाइक को पेश किया है, जिस चलाने के लिए न पेट्रोल चाहिए और न ही इलेक्ट्रिक पावर.
तो मिलीए दुनिया की फर्स्ट हाइड्रोजन पावर्ड स्पोर्ट बाइक Kawasaki H2 HySE से, इसका लुक और डिज़ाइन किसी भी पारंपरिक स्पोर्ट बाइक से बिल्कुल अलग है.
जापान के HySE (हाइड्रोजन स्मार्ट मोबिलिटी एंड इंजन) मूवमेंट में अपनी भूमिका के तहत, कावासाकी छोटे वाहनों के लिए हाइड्रोजन इंटर्नल कंबशन इंजन बनाने के प्रयास में होंडा, सुजुकी और यामाहा के साथ काम कर रहा है.
हाइड्रोजन को बतौर फ्यूल इस्तेमाल करने और ट्रेडिशनल फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम करने के लिए पूरी दुनिया में प्रयास हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हाइड्रोजन व्हीकल को बढ़ावा देने की बात करते आ रहे हैं.
हाइड्रोजन फ्यूल सेल एक इलेक्ट्रोकेमिकल
सिस्टम है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत
ऊर्जा में परिवर्तित करता है. ये सिस्टम
बेहद ही सामान्य और किफायती है.
इस प्रक्रिया में हाइड्रोजन परमाणु ऑक्सीजन परमाणुओं के साथ प्रतिक्रिया करके पानी बनाते हैं और इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉन छोड़ते हैं. इलेक्ट्रॉन एक बाहरी सर्किट से प्रवाहित होते हैं, जिससे इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है.
मोबिलिटी और ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में हाइड्रोजन को सबसे सुरक्षित भविष्य माना जा रहा है. इससे प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी, साथ ही ये किफायती भी है.
Kawasaki के इस हाइड्रोजन बाइक की बात करें तो ये मौजूदा 'H2' मॉडल पर बेस्ड है और इसके पीछे हाइड्रोजन कैन (कनस्तर) दिया गया है.
एक रेगुलर बाइक के सामान्य फॉसिल फ्यूल इंजन की ही तरह इसका इंजन भी डिज़ाइन किया गया है. इसमें 999cc की क्षमता वाला एक सुपर-चार्ज इनलाइन- फोर इंजन इस्तेमाल किया गया है.
'H' शेप की हेडलाइट "HySE" और बाइक के वैकल्पिक फ्यूल सोर्स दोनों के महत्व को दर्शाती है, जबकि चारकोल और ब्लू कलर का इस्तेमाल आमतौर पर रेस के लिए किया जाता है.
फिलहाल कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप को पेश किया है और अभी ये शुरुआती चरण में है इसलिए अभी इसके स्पेसिफिकेशन इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.