Ola-Ather को सबक सिखाने के लिए विदेशी कम्पनी लॉन्च करेगी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहली बार मिले किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ये फीचर 

Saroj
3 Min Read

भारत में दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी भारतीय बाजार में डिमांड के अनुसार नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रहे हैं. लेकिन अब भारतीय कंपनियों के अलावा विदेशी कंपनियां भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है. जो कीफायती कीमत रेंज में बेहतरीन फीचर्स दे रही है.

gogoro pulse electric scooter.jpg 1

ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी “गोगोरोGogoro” अपना सबसे शक्तिशाली, हाई परफॉर्मेंस वाला फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करने जा रहे हैं. Gogoro ने अपने इस सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को Gogoro Pulse नाम दिया है. यह कंपनी का पहला सबसे पावरफुल प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, जो की स्मार्ट फीचर्स के साथ दिखने में काफ़ी खुबसुरत होने वाला है.

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं है ऐसे फीचर्स!

Gogoro Pulse इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने आधुनिक तकनीकी पर आधारित बेहतरीन फीचर्स जोड़े हैं, जो कि भारत में अब तक उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद नहीं है. गोगोरो पल्स नए स्मार्ट कॉकपिट डैशबोर्ड के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 10.25 इंच का पैनोरमिक HD टच डिस्प्ले मिलती है. जो स्नैपड्रैगन के QWM2290 SoC से संचालित होता है। जिसमें लॉक, अनलॉक, विभिन्न सवारी मोड, वास्तविक समय ट्रैफ़िक अपडेट के साथ बारी-बारे नेविगेशन और गोगोरो गोस्टेशन स्थान देख सकते है.

img vision cockpit@2x

पावरफुल मोटर और बैटरी का किया गया है इस्तेमाल

इसमें 9kW की पॉवर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है जोकि हवा से ठंडा होने वाला Hyper Drive H1 मोटर है. ये स्कूटर सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. छह राइडिंग मोड्स – सिटी, टूरिंग, ट्रैक, रेंज, डर्ट और कस्टम के साथ आएगा.

स्लीक और न्यूनतम एयरोफोर्स डिजाइन पर आधारित इस स्कूटर में अत्याधुनिक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं। हेडलाइट क्लस्टर में 13 पैरेलल LED यूनिट शामिल हैं।

यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल भारत में लॉन्च हो सकता है. हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत ₹1,50,000 तक हो सकती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *