Spiders on Mars: यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने मंगल ग्रह की नई फोटोज जारी करते हुए बताया है कि वहां पर बहुत सारी मकड़ियां दिखाई दे रही हैं। एजेंसी ने कहा है कि यह मकड़ियां मंगल ग्रह पर एक खास सीजन में ही दिखाई देती हैं फिर अपने आप ही खत्म भी हो जाती हैं।
धरती की तरह मंगल पर भी होते हैं चार मौसम
स्पेस वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के आधार पर बताया है कि पृथ्वी के समान ही मंगल ग्रह पर भी चार मौसम होते हैं। मार्स पर बसंत ऋतु (Spring Season) के दौरान दक्षिणी ध्रुव पर ये बहुत सारी मकड़ियां अपने आप ही प्रकट होती हैं और लंबे समय तक दिखाई देती हैं। जिस जगह पर ये मकड़ियां दिखाई देती हैं, उस जगह को इंका सिटी (Inca City) नाम दिया गया है। ऐसा इसलिए है कि मंगल ग्रह पर दिख रही मकड़ियों की सरंचना काफी हद तक धरती पर मिट चुकी प्राचीन इंका सभ्यता के खंडहरों जैसी है।
ऐसे होता है मंगल ग्रह पर मकड़ियों का निर्माण
यूरोपियन स्पेस एजेंसी के अनुसार ये मकड़ी जैसे निशान मंगल ग्रह के वसंत में दिखाई देते हैं। उस समय सूरज की रोशनी मंगल की सतह पर मौजूद जमा कार्बन डाइऑक्साइड की परतों पर पड़ती है जो कि सर्दियों के दौरान वहां पर जमा होती है। सूरज की रोशनी के कारण निचली परत पर मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की बर्फ गैस में बदल जाती है जो देखने में गहरे रंग की धूल से भरी और काली दिखाई देती है। यह गैस मंगल के ध्रुवों के चारों ओर जमी बर्फ के ऊपर बने स्लैबों को तोड़ देती है।
जब गैस बनने के कारण मंगल ग्रह की सतह पर मौजूद स्लैब टूटने लगते हैं तो इसकी वजह से जमा काला पदार्थ सतह तक आ जाता है और फव्वारे या गीजर की तरह बर्फ की दरारों से बाहर निकलने लगता है। कुछ समय बाद गैस वापिस नीचे की ओर जाकर सतह पर स्थिर होने लगती है। इस तरह सतह के नीचे से रिलीज हुई गैस की वजह से मंगल ग्रह पर स्पाइडर जैसे काले धब्बे दिखने लगते हैं जो 0.3 मील से 0.6 मील तक के दायरे में फैले होते हैं। यही एक साथ मिलकर सैकड़ों हजारों मकड़ियों की तरह दिखने लगते हैं।
पहले भी मंगल ग्रह पर दिखा था एलियन स्पेस शिप
हाल ही नासा द्वारा मार्स पर भेजे गए हैलीकॉप्टर इंजेन्यूटी ने मंगल ग्रह की सतह पर क्रैश हुए एक एलियन स्पेस शिप की फोटो भी भेजी थी। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस फोटो में दिख रहे यान को मानव सभ्यता के बजाय किसी अन्य ग्रह पर मौजूद एलियन सभ्यता द्वारा भेजा गया था। NASA ने इसकी फोटोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी।