45W फास्ट चार्जिंग, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Samsung के नये फोन ने जीता ग्राहकों का दिल

Saroj
4 Min Read
glaxy f55

45W फास्ट चार्जिंग, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ  Samsung के नये फोन ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है बता दें, सैमसंग  F55 5G लॉन्च से पहले बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंक पर लिस्ट हो गया है। फोन का मॉडल नंबर SM-E556B है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है। आइये जानते हैं ग्राहकों को इस फोन में और क्या खास मिलने वाला है।

सैमसंग के नए फोन Galaxy F55 5G का यूजर्स को बेसब्री से इंत

 सैमसंग के नए फोन  Galaxy f55 5g का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। सोमवार  सैमसंग को  इंडिया ने इस अपकमिंग फोन को अपने X अकाउंट से इस फोन को टीज भी किया था। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच सैमसंग का यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। फोन को गीकबेंच पर माई स्मार्ट प्राइस ने देखा है। गीकबेंच डेटाबेस के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-E556B है।

गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में  सैमसंग के इस अपकमिंग फोन को 843 पॉइंट मिले। जबकि, मल्टी-कोर टेस्ट में इसे 2307 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग में कन्फर्म किया गया है कि फोन taro motherboard साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस प्रोसेसर का नाम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 है। इसकी पीक क्लॉक स्पीड 1.8GHz की होगी। साथ ही इसमें कंपनी अड्रीनो 644 जीपीयू देने वाली है। फोन 8जीबी के साथ कई और रैम ऑप्शन में आ सकता है। डेटाबेस के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है  का सैमसंग नया फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला हो सकता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो कंपनी इस फोन में ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड one uiI 6.1 देने वाली है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

TAGGED:
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *