धड़ाम से गिर गई 16GB RAM, 100W की सुपर चार्जिंग वाले फोन की कीमत, मिलता है 16MP सेल्फी कैमरा

Saroj
3 Min Read

OnePlus 12R 2024 05 b8d27cc4cd93572b212b37d8257a61df

नया फोन खरीदने के लिए हर कोई ऑफर और डिस्काउंट की तलाश करता है. फोन अगर थोड़ा महंगा हो और डिस्काउंट मिल जाए तो थोड़ी बचत हो जाती है. ऐसे में अगर वनप्लस फैंस को ये मालूम चले कि उनके एक फेवरेट फोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है तो रहेगी न ये आपके लिए खुशी की बात. दरअसल अमेज़न पर वनप्लस फोन को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेज़न के मोबाइल सेक्शन से ये पता चला है कि वनप्लस 12R की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस फोन पर अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं तो आपको 5,000 रुपये की छूट मिल जाएगी. फोन को ग्राहक 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं.

बता दें कि ये कीमत बैंक ऑफर और डिस्काउंट को मिलाने के बाद की है. अगर ऑफर देख कर आपका भी खरीदने का मन कर गया है तो आइए जान लेते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस….

फीचर्स की बात करें तो लेटेस्ट वनप्लस 12R में 6.78-इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जो कि LTPO4.0 के सपोर्ट के साथ आता है. इसका मतलब ये है कि ऐप चलने के हिसाब से स्मार्टफोन 1-120Hz तक रिफ्रेश रेट पर काम कर सकता है.

OnePlus 12R 2024 05 be54542db0dc270b166e746e9d7a1d82

वनप्लस 12R 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये दमदार फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे सभी ग्राफिक्स टास्क के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है.

कैमरे की बात करें तो पर इस फोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहकों को इस गजब के स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इस वनप्लस 12R फोन में NFC, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक डुअल नैनो-सिम सेटअप दिया गया है. पावर के लिए वनप्लस 12R में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 100W SUPERVOOC चार्जर के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *