220Km रेंज के साथ Honda जल्द लांच करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, Activa EV

Saroj
3 Min Read

Honda Activa EV

हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया असला में भारतीय टू व्हीलर मार्किट के अंदर एक जुग्गरनौट है। इस कंपनी को भारतीय मार्किट के अंदर इनकी जापानीज टेक्नोलॉजी और पेप्पी परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। हौंडा की मोटरसाइकिल और स्कूटरों में आपको अच्छी रेलबिलिटी देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर इसी हौंडा कंपनी की एक आने वाली स्कूटर को लेके, मार्किट में बहुत बज्ज मचा हुआ है। हौंडा कंपनी ने भारत के अंदर तेज़ी से बढ़ रहे, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट को देख भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने का सोचा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हौंडा एक्टिवा EV होगा। यह स्कूटर असल में हौंडा की भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर सीरीज “एक्टिवा” का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार होगी। इस स्कूटर में आपको इको फ्रेंडली परफॉरमेंस के साथ साथ, मॉडर्न डिज़ाइन और फीचर भी देखने को मिल जायेंगे। अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आने वाली हौंडा एक्टिवा EV आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

5 5 1024x576 1

हौंडा कंपनी के तरफ से अभी तक इस कार के डिज़ाइन को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकरी नहीं दी गई है, लेकिन सुझाये हुए स्केचेस के अनुसार इस स्कूटर में आपको क्लासिक एक्टिवा का silhouette देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको वैसा ही डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाएगी, जैसी आपको ICE इंजन वाली एक्टिवा में दी जाती है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी LED हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे, जो की इस स्कूटर की विजिबिलिटी को बढ़ाएंगे।

दमदार परफॉरमेंस

6 5 1024x576 1

हौंडा की नई आने वाली एक्टिवा EV में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है, लेकिन अभी तक इस स्कूटर के परफॉरमेंस को लेके भी कोई जानकारी ऑफिसियल तौर से सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर में आपको 80 kmph तक की टॉप स्पीड और 100 Km ताकि की बढ़िया रेंज बड़े ही आराम से देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको जो बैटरी दी जाएगी, वो लिथियम आयन की होगी। इस स्कूटर में पावर या टार्क को लेके अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी दवारा बताई नहीं गई है।

किफायती कीमत

हौंडा की नई आने वाली एक्टिवा EV, हौंडा के भारतीय स्कूटर के लाइनअप में एक प्रीमियम स्कूटर के तौर पे लांच होगी। इस स्कूटर को हौंडा कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच करेगी। अपने सेगमेंट में यह स्कूटर सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक होगी। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *