फ्लाइट की टिकट ट्रेन के मुकाबले बहुत महंगी होती है। इसलिए लोग महीनों पहले टिकट बुक कर लेते हैं, जो काफी सस्ती पड़ती है। अगर आप भी कहीं की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यहां बताया गया है कि आप कम कीमत में फ्लाइट टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।
कहीं भी घूमने जाना हो, लोग बस, ट्रेन या फिर फ्लाइट की टिकट बुक कराते हैं। इन सबमें फ्लाइट से सफर करना ज्यादा कंफर्टेबल और टाइम सेविंग होता है। इसलिए लोग पीक सीजन में भी ज्यादा प्राइज में भी फ्लाइट टिकट खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन, हर किसी का बजट अलग अलग होता है। फ्लाइट से सफर तो हर कोई करना चाहता है, लेकिन इसकी महंगी टिकट के चलते कई बार यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है।
वहीं कभी-कभी इमरजेंसी में टिकट बुक करना पड़ता है, जिसके दाम बहुत ज्यादा होते हैं। अगर आप कुछ महीने बाद किसी ट्रिप पर जाने प्लानिंग कर रहे हैं, तो जाहिर है टिकट पहले से बुक करानी होगी। यहां कुछ ट्रिक बताई गई हैं, जिससे आपका पैसा बचेगा और टिकट भी बहुत सस्ते में मिल जाएगी।
किस दिन मिलेगी सस्ती टिकट
आमतौर पर वीकेंड पर टिकट की कीमत बहुत ज्यादा होती है। अगर आप आने वाले हफ्ते में कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको उसी हफ्ते में मंगलवार की शाम को फ्लाइट टिकट बुक करनी चाहिए। मान लीजिए आपको शनिवार या रविवार की फ्लाइट लेनी है, तो आपको मंगलवार को शाम 5 बजे के बाद टिकट बुक करना होगा। इस दिन आपको बहुत कम दाम में टिकट मिल जाएगी। गूगल के अनुसार, सोमवार और बुधवार के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट वीकेंड की उड़ानों की तुलना में 12 से 20 फीसदी सस्ती होती हैं।
वेबसाइट भी चेक करें
फ्लाइट बुक करने से पहले हम सभी लोग कई वेबसाइट चैक करते हैं। इसके अलावा आप एयरलाइन कंपनीज की भी वेबसाइट चैक कर सकते हैं। कंपनीज भी समय-समय पर अच्छे ऑफर्स देती हैं।
अगर आपको अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने की कोई जल्दी नहीं है, तो आप नॉन स्टॉप फ्लाइट के बजाय ले आउट या कनेक्टिंग फ्लाइट बुक कर सकते हैं। बता दें कि लेओवर वह समय है जो एक एयरलाइन आपको उड़ानों के बीच विमान बदलने के लिए देती है । अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं, तो लेओवर फ्लाइट बुक करना बेहतर है।
क्रोम प्लग इन का उपयोग करें
सस्ती टिकट पाने के लिए आप क्राेम इन का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, गूगल क्रोम में थर्ड पार्टी प्लग इन मौजूद होते हैं। यह लगातार आपकी उड़ान के किराए की निगरानी करते हैं। जब भी कीमतें कम होती हैं आपको नोटिफिकेशन्स भेजते हैं। इससे आपको फ्लाइट का किराया कंपेयर करने का मौका मिल जाता है और ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग में कुछ छूट भी पा सकते हैं।
गूगल एक्सप्लोर भी बढ़िया विकल्प
आप गूगल एक्सप्लोरर का उपयोग करके भी सस्ती टिकट बुक कर सकते हैं। यह टूल आपको बताता है कि किस फ्लाइट का किराया कम और ज्यादा है। इस वेबसाइट की हेल्प से आप आम किराए के मुकाबले कम किराए में टिकट बुक कर सकते हैं।