Nexon से भी ज्यादा स्पेस, 5 नहीं 7 लोगों के बैठने की जगह, 30 किलोमीटर का माइलेज, ये है Best Family Car

Saroj
5 Min Read
Eartiga Seven seater car

नई दिल्ली. हर किसी का सपना होता है कि वो अपनी फैमिली के लिए एक ऐसी कार खरीदे, जो कंफर्टेबल होने के साथ ही ऐसी भी हो, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर सफर कर सकें. जब ऐसी कार की बात होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले एक 7-सीटर का ही खयाल आता है. अगर फैमिली बड़ी है तो एक 7-सीटर कार से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं हो सकता. लेकिन यहां सबसे समस्या ये होती है कि 7-सीटर कार को अफोर्ड करना सबके बस की बात नहीं होती. MPV यानी 7-सीटर कार महंगी आती है और इनके मेंटेनेंस पर भी खर्च अधिक होता है. वहीं दूसरी ओर इनका माइलेज भी अच्छा नहीं होता. ऐसे में ज्यादातर 7-सीटर कारें एक साधारण फैमिली की पहुंच से बाहर हो जाती हैं.

अब जब कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात आती है तो टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की तरफ लोगों का ध्यान जाता है. कार बेहतरीन भी है लेकिन 5 सीटर होने के चलते एक बड़ी फैमिली के लिए छोटी पड़ जाती है. लेकिन यदि आपको कहा जाए कि एक ऐसी कार भी मौजूद है जिसमें नेक्सॉन से भी ज्यादा स्पेस है, फीचर्स में भी टक्कर देती है, कीमत भी लगभग बराबर है और सबसे बड़ी बात कि ये एक 7-सीटर कार है. कार के माइलेज की बात की जाए तो नेक्सॉन का माइलेज भी इससे काफी कम है. अब आपको लग रहा होगा कि ऐसी कौन सी कार है जो टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सॉन को भी पछाड़ सकती है. जान लीजिए कि इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बनाती है और ये बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में भी अपनी जगह लगातार बनाती आई है.

ये है देश की सबसे पॉपुलर 7-सीटर कार
यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा की जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है. यह 7 सीटर बेहतरीन इंजन और माइलेज के साथ आती है. कंपनी कार को सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर करती है. आइए आपको बताते हैं इसमें क्या खास है और क्यों ये कार लोगों की पसंद लगातार बनी हुई है.

कीमत Nexon से भी वाजिब
अर्टिगा की कीमत की बात की जाए तो इसका बेस वेरिएंट 8.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम में उपलब्‍ध है. वहीं कार का टॉप वेरिएंट 13.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर मिल रहा है.

nexon vs eartiga

फीचर्स भी शानदार
कार के अलग-अलग वैरिएंट में आपको 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, पैडल शिफ्टर्स, 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

पावर के साथ बेहतरीन माइलेज
मारुति अर्टिगा 1.5 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर करती है. ये माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी पर भी कार की पावर कम नहीं है. सीएनजी पर ये कार 88 बीएचपी की पावर और 121 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन भी मिलता है. वहीं नेक्सॉन की बात की जाए तो 1.2 लीटर इंजन के साथ आती है. अब अर्टिगा के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 30 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज दे देती है.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *