कहीं भी घूमने के लिए जाएं, तो वहां के नियम और कायदे कानूनों के बारे में जरूर जान लें. वरना छोटी सी गलती की काफी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जैसा इस महिला के साथ हुआ. बच्चों के साथ समुद्र तट पर घूमने गई थी. लेकिन खेल-खेल में बच्चों ने सीपियां समझकर वहां पड़ी ऐसी चीज उठा ली कि महिला की शामत आ गई. प्रशासन ने 88,000 डॉलर यानी लगभग 73 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया. हर किसी के लिए ये जानना जरूरी है, ताकि हमें ऐसी समस्या से न जूझना पड़े.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. चार्लोट रस बच्चों के साथ पिस्मो बीच पर गई थीं. इसे क्लैम की राजधानी भी कहा जाता है. पिस्मो क्लैम एक झींगा है, लेकिन इसका आकार सीपियों की तरह नजर आता है. बच्चों को यह काफी मनमोहक लगा. उन्होंन लौटते समय क्लैमिंग हॉटस्पॉट से 72 क्लैम उठा लिए. उन्हें नहीं पता था कि यहां से क्लैम को उठाना जुर्म है और इसकी सजा भारी जुर्माना है. सिर्फ वही लोग इसे उठा सकते हैं जिनके पास मछली पकड़ने के लाइसेंस हैं. कोई और अगर इसे उठाता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है. जैसा इस महिला के साथ हुआ.
ईमेल आया, तो देखकर सन्न रह गईं
बच्चों और उनकी मां को इसके बारे में कुछ पता नहीं था. जैसे ही वे लौटने लगे, उन्हें मत्स्य विभाग वालों ने पकड़ लिया. तुरंत उन्हें जुर्माने की रसीद थमा दी. चार्लोट को लगा कि कुछ पैसों का होगा, वे भर देंगी. लेकिन जब उसे ईमेल आया, तो देखकर सन्न रह गईं. मत्स्य विभाग ने उन्हें 88,993 डॉलर यानी लगभग 73 लाख रुपये जुर्माना भुगतान करने का आदेश दिया था.
हम किसी भी चीज को नहीं छू सकते
चार्लोट ने कहा, मैं इतनी दुखी और उदास हुई कि लगा मेरी पूरी जर्नी बर्बाद हो गई. मैं जानती थी कि बहुत सारे समुद्र तट हैं, जहां हम किसी भी चीज को नहीं छू सकते. लेकिन सीपियों के बारे में कभी ये ख्याल नहीं आया. लोगों की सलाह पर मैं कोर्ट गई. अपनी गलती के लिए माफी मांगी और तब जाकर अदालत ने जुर्माना घटाकर 500 डॉलर किया. इसके बावजूद. मुझे 41619 रुपये वहां जमा करने पड़े. इस अनुभव ने मुझे और मेरे बच्चों को वन्य जीवों के बारे में बहुमूल्य सबक दिए.
ये नियम इसलिए बनाए
विभाग ने भी इसके बारे में बयान जारी किया. कहा, हमने ये नियम इसलिए बनाए हैं क्योंकि हम उन्हें 4.5 इंच तक बढ़ने देते हैं. ताकि वे अंडे दे सकें और हर साल संतान पैदा कर सकें. पिस्मो क्लैम विशेष रूप से पूर्वी प्रशांत महासागर में पाए जाते हैं और इन्हें मोटे, बड़े, त्रिकोणीय खोल से पहचाना जा सकता है. इनका रंग हल्का या भूरा होता है. खोल देखकर आपको लगेगा कि ये सीपियां हैं. मछली पकड़ने वाले लोग भी रोजाना सिर्फ 10 पिस्मो क्लैम ही उठा सकते हैं. ऐसी हैरान करने वाली खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें न्यूज18 हिन्दी से.