लहसुन के छिलके का क्या कर सकते हैं?

Saroj
3 Min Read

लहसुन के छिलकों का लेख में बताए गए तरीकों से इस्तेमाल करने से इन समस्याओं से राहत मिलती है।

लहसुन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही इसके छिलके में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी- फंगल गुण होते हैं, जो कई समस्याओं से राहत देने में सहायक हैं। ऐसे में आइए लेख में जानें इससे क्या कर सकते हैं?

खुजली से राहत

लहसुन के छिलकों में एंटी-फंगल के गुण पाए जाते हैं। इससे त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए लहसुन के छिलकों का पेस्ट बना लें और खुजली के स्थान पर लगाएं और फिर इसके सूखने पर चेहरे को धो लें। खुजली की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

78748b11d00b2f79ccf01123c7196b34d0b27

सर्दी-जुकाम से राहत

लहसुन के छिलकों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इनको पानी में उबालकर, इसके पानी का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है, जिससे मौसमी बीमारियों से बचाव होता है।

402f022f62efcf8cd5582416365059a1f6c47

पिंपल्स से राहत

लहसुन के छिलके स्किन की समस्याओं से राहत देने में सहायक है। इसके लिए लहसुन के छिलकों को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें और पिंपल्स पर लगाएं, फिर थोड़ी देर बाद पानी से चेहरे को धो लें।

garlic

अस्थमा में मिलता है आराम

लहसुन के छिलके अस्थमा की समस्या से राहत देने में सहायक हैं। इसके लिए लहसुन के छिलकों को पीसकर शहद के साथ मिलकर सुबह-शाम इसका सेवन कर सकते हैं। इससे शरीर की इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।

garlic pic 1490875905

पैरों की सूजन दूर करे

कई बार लोगों को पैरों में दर्द और सूजन की समस्या होती है। इससे राहत के लिए लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर, उसके पानी से पैरों को धोएं या पैरों को इस पानी में डालकर रखें। इससे दर्द और सूजन से राहत मिलती है।

जूं से राहत

स्कैल्प की गंदगी के कारण सिर में जुओं की समस्या होती है। ऐसे में इससे राहत के लिए लहसुन के छिलकों का पेस्ट बना लें और इसमें नींबू के रस को मिला लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और थोड़ी देर के बाद बालों को धो लें। इससे जूं की समस्या से राहत मिलती है।

mpbreaking52132594

बालों के झड़ने से राहत

खराब लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इस समस्या से राहत के लिए लहसुन के छिलकों को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से बालों को धोएं।

images 1

लहसुन के छिलकों का लेख में बताए गए तरीकों से इस्तेमाल करने से इन समस्याओं से राहत मिलती है।

Thanks For Reading Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *