भोग विलास
आज हम आपको एक ऐसे ही राजा के बारे में बताने जा रहे हैं जो भोग विलास में लिप्त रहता था.
महाराजा भूपेंद्रदरअसल, हम बात कर रहे हैं पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह कि जिनकी 365 रानियां थी हालांकि, उन्होंने केवल 10 रानियों को ही पत्नी का दर्जा दिया था.
महल
कहा जाता है कि, इस राजा के एक महल में बिना कपड़ों के आने पर ही अंदर जाने की अनुमति मिलती थी.
लीला महल
दरअसल, ये महल राजा ने भोग विलास के लिए बनवाया था जिसका नाम लीला महल रखा था.
बिना कपड़ों के आने पर ही प्रवेशकहा जाता है कि, लीला महल में केवल बिना कपड़ों के आने पर ही प्रवेश दिया जाता था, अगर कोई कपड़ा पहनकर आता था तो उसे महल के अंदर नहीं जाने दिया जाता था.
लीला महल में केवल बिना कपड़ों के आने पर ही प्रवेश दिया जाता था, अगर कोई कपड़ा पहनकर आता था तो उसे महल के अंदर नहीं जाने दिया जाता था.