Yamaha MT-03: एग्रेसिव लुक... पावरफुल इंजन! यामहा ने लॉन्च की ये धांसू बाइक
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई Yamaha MT-03 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है.
नई Yamaha MT-03 में कंपनी ने एडवांस फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया है, इस बाइक की शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) तय की गई है.
चूंकि कंपनी इस बाइक को इंडोनेशिया से कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से इंडिया ला रही है यही कारण है कि इसकी कीमत ज्यादा है.
कंपनी ने Yamaha R3 को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
बहरहाल, Yamaha MT-03 का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक MT-15 जैसा ही है, जो कि इंडियन मार्केट में काफी मशहूर है. इसमें वैसा ही फ्रंट फेस और बॉडीवर्क देखने को मिलता है.
इस बाइक का वजन 167 किलोग्राम है और इसमें 790 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है.
Yamaha MT-03 में कंपनी ने 321 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 42hp की पावर और 29.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
हालांकि फीचर्स के मामले में ये बाइक सिंपल ही है, इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है.
इस बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो कि चालक को स्पीड के साथ गियर पोजिशनिंग, फ्यूल कैपिसिटी और रियल टाइम एवरेज माइलेज भी दिखाता है.
MT-03 573 मिमी लंबे एसिमेट्रिकल स्विंगआर्म से लैस है जो ब्रेकिंग, कॉर्नरिंग और एक्जेलरेशन के दौरान एक स्टेबल राइड देता है. वहीं प्री-लोड सस्पेंशन बाइक राइडर को डंपिंग सेटिंग्स की सुविधा देता है.
बाइक के आगे-पीछे आपको LED फ्लैशर मिलता है, जो कि इसे एग्रेसिव लुक प्रदान करता है. इसके अलावा टेल-लाइट सामान्य है.
इस मोटरसाइकिल में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके फ्रंट में 298 मिमी का डिस्क और पिछले व्हील में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है.