लाफिंग बुद्धा फोटो में हमेशा हंसते हुए क्यों दिखते है?
फेंगशुई
भारत में आजकल चीन के वास्तु शास्त्र फेंगशुई का प्रचलन काफी बढ़ गया है। फेंगशुई के अनुसार, घर और दुकान पर लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से सुख और सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है।
लाफिंग बुद्धा
मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा को उपहार में देना शुभ होता हैय़ चीन में लाफिंग बुद्धा को भगवान के रूप में पूजा जाता है।
लाफिंग बुद्धा की मुर्ति
भारत में कुबेर देव, धन के देवता हैं, तो चीन में लाफिंग बुद्धा । कहा जाता है कि इनकी मूर्ति घर में रखने से निगेटिवीटी दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है।
होतेई
चीनी मान्यताओं के अनुसार, जापान के होतेई महात्मा बुद्ध के शिष्य थे। जब होतेई बौद्ध बने और उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई, तो वे जोर-जोर से हंसने लगे।
होतेई की हंसी
आत्मज्ञान की प्राप्ति के बाद होतेई ने अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया लोगों को हंसाना और सुखी रखना।
होतेई बन गए लाफिंग बुद्धा
होतेई जहां भी जाते थे, वहां लोगों को हंसाते, जिस वजह से लोग उनके साथ काफी खुश रहते थे। इन वजहों से धीरे-धीरे लोग उन्हें लाफिंग बुद्धा कहने लगे।
स्वाथ भाव
चीन के लोग मानते हैं कि लाफिंग बुद्धा घर में खुशी-समृद्धि और धन की कमी नहीं होने देते हैं। लेकिन अपने घर में धन बढ़ाने के लिए लाफिंग बुद्धा खुद से खरीदना स्वार्थ भाव दिखाता है।
गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा
मान्यताओं को ध्यान में रखकर लाफिंग बुद्धा को खुद के लिए नहीं खरीदा जाता बल्कि इनको किसी और को तोहफे के रूप में दिया जाता है।
यहां रख सकते हैं लाफिंग बुद्धा
घर में लाफिंग बुद्धा को रखने से सम्पन्नता आती है। इनकी मूर्ति को हम अपने घर, दुकान में रख सकते हैं।