लाफिंग बुद्धा फोटो में हमेशा हंसते हुए क्यों दिखते है?

Black Section Separator

फेंगशुई भारत में आजकल चीन के वास्तु शास्त्र फेंगशुई का प्रचलन काफी बढ़ गया है। फेंगशुई के अनुसार, घर और दुकान पर लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से सुख और सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है।

Black Section Separator

लाफिंग बुद्धा मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा को उपहार में देना शुभ होता हैय़ चीन में लाफिंग बुद्धा को भगवान के रूप में पूजा जाता है।

Black Section Separator

लाफिंग बुद्धा की मुर्ति भारत में कुबेर देव, धन के देवता हैं, तो चीन में लाफिंग बुद्धा । कहा जाता है कि इनकी मूर्ति घर में रखने से निगेटिवीटी दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है।

Black Section Separator

होतेई चीनी मान्यताओं के अनुसार, जापान के होतेई महात्मा बुद्ध के शिष्य थे। जब होतेई बौद्ध बने और उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई, तो वे जोर-जोर से हंसने लगे।

Black Section Separator

होतेई की हंसी आत्मज्ञान की प्राप्ति के बाद होतेई ने अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया लोगों को हंसाना और सुखी रखना।

Black Section Separator

होतेई बन गए लाफिंग बुद्धा होतेई जहां भी जाते थे, वहां लोगों को हंसाते, जिस वजह से लोग उनके साथ काफी खुश रहते थे। इन वजहों से धीरे-धीरे लोग उन्हें लाफिंग बुद्धा कहने लगे।

Black Section Separator

स्वाथ भाव चीन के लोग मानते हैं कि लाफिंग बुद्धा घर में खुशी-समृद्धि और धन की कमी नहीं होने देते हैं। लेकिन अपने घर में धन बढ़ाने के लिए लाफिंग बुद्धा खुद से खरीदना स्वार्थ भाव दिखाता है।

Black Section Separator

गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा मान्यताओं को ध्यान में रखकर लाफिंग बुद्धा को खुद के लिए नहीं खरीदा जाता बल्कि इनको किसी और को तोहफे के रूप में दिया जाता है।

Black Section Separator

यहां रख सकते हैं लाफिंग बुद्धा घर में लाफिंग बुद्धा को रखने से सम्पन्नता आती है। इनकी मूर्ति को हम अपने घर, दुकान में रख सकते हैं।

और देखने के लिए यहा क्लिक करे