किस वजह से लीक होती है एसी की गैस, क्या आप कर रहे हैं ये गलतियां

मेंटेनेंस अगर आप चाहते हैं कि आपका AC खराब न हो, तो मेंटेनेंस पर ध्यान दें।

गैस लीक ऐसा नहीं करने पर एसी में गैस लीक की समस्या हो सकती है और कूलिंग प्रभावित होती है।

कार्बन एसी गैस लीक का सबसे बड़ा कारण है इसमें कार्बन का जमना है।

कंडेनसर पाइप एक बार कंडेनसर पाइप में जंग लगने लगेगी तो उनका कूलिंग इफेक्ट कम हो जाएगा।

लीक होने लगती है गैस इतना ही नहीं कई बार तो कंडेनसर पाइप में छेद हो जाता है जिससे गैस लीक होने लगती है।

गर्म हवा एसी सामने से तो ठंडी हवा देता है, लेकिन पीछे की ओर से गर्म हवा बाहर फेंकता है।

आती है ये समस्या अगर आपने एसी के आस-पास सामान रख दिया, तो हवा आसानी से नहीं निकल पाती है

ड्रेनेज सिस्टम अगर आपके एसी का ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है तो कूलेंट के लीक होने की आशंका बढ़ सकती है।

पाइप में जमा होगा पानी एसी का ड्रेनेज पानी को बाहर निकालता है। अगर ये ठीक नहीं होगा तो पानी एसी के अंदर पाइप्स में ही रहेगा।

और देखने के लिए