पेड़ की डाल पर सोते वक्त पक्षी क्यों नीचे नहीं गिरते? जान लीजिए वजह
प्रकृति में आपको बहुत सी सुंदर चीजें दिखाई देती हैं. कुछ चीचें आपको हैरत में भी डाल सकती हैं.
ऐसी ही एक चीज है, जो किसी को भी हैरत में डाल सकती है. वो ये कि कैसे पक्षी बिना गिरे पेड़ की टहनियों पर सो जाते हैं.
अगर आपके मन में भी ये सवाल आया है तो हम आपको बता रहे हैं इसका जवाब.
दरअसल, जब पक्षी सोते हैं तो वो एक आंख खोलकर सोते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रहता है. जो दिमाग एक्टिव होता है, उसके विपरीत आंख खुलती है.
वो अपने दिमाग को इस तरह से कंट्रोल कर लेते हैं कि सोने के वक्त उनके दिमाग का कोई एक भाग यानी लेफ्ट हेमिस्फियर या राइट हेमिस्फियर एक्टिव रहता है.
साथ ही, प्रकृति ने पक्षियों को किसी भी वस्तु को जकड़ने की क्षमता दी है. जब वो सोने के लिए पेड़ पर बैठते हैं तो उनके पंजे टहनियों को जकड़ लेते हैं.
दरअसल, पक्षी जब पेड़ पर बैठते हैं तो उनके पैर हल्के मुड़ जाते हैं. पक्षियों के पंजे तबतक पेड़ की टहनियों को नहीं छोड़ते हैं जब तक पक्षी के पैर फिर से सीधे ना हो जाएं.
पक्षी तब पैर सीधे करते हैं जब वो नींद से जागते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी तरह के लॉक के कारण तोते जैसे पक्षी टहनी पर झूलते हुए भी सो सकते हैं.