कौन था कोहिनूर हीरे का पहला मालिक?

Black Section Separator

'कोहिनूर हीरा' के बारे में तो आप जानते ही होंगे।

Black Section Separator

जी हां, वही हीरा जो भारत का होने के बावजूद भी इंग्लैंड में है।

Black Section Separator

इस हीरे का इतिहास तो लगभग हर किसी को पता है।

Black Section Separator

मगर लोगों को जो नहीं पता है वह बात यह है कि इस हीरे का पहला मालिक कौन था।

Black Section Separator

तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Black Section Separator

आपको बता दें कि कोहिनूर को गोलकुंडा के खान से निकाला गया था।

Black Section Separator

यह जगह तेलंगाना राज्य में स्थित है।

Black Section Separator

गोलकुंडा खान से निकलने के बाद इसके पहले मालिक काकतिय राजवंश थे।

Black Section Separator

काकतीय राजवंश से लूट कर यह हीरा अलाउद्दीन खिलजी के पास पहुंचा।

Black Section Separator

इसके बाद युद्ध में जीतकर या फिर तोहफे के तौर पर यह हीरा दूसरे राजाओं के पास पहुंचता रहा।

Black Section Separator

और आज यह हीरा कहां है, यह तो पूरी दुनिया जानती है।

और देखने के लिए यहा क्लिक करे