भारत का तिरंगा बनाने वाले पिंगली वेंकैया कौन थे?

इतिहास में पिंगली वेंकैया का नाम हमेशा याद किया जाएगा. क्योंकि ये वही शख्स हैं जिन्होंने हमारे यानी भारत के राष्ट्रीय ध्वज को डिज़ाइन किया था.

जी हां, आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के पास मौजूद भटलापेनुमारु नाम की जगह पर 2 अगस्त 1876 में इनका जन्म हुआ.

मद्रास के हाई स्कूल पास करने के बाद इन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने लखनऊ में एक रेलवे गार्ड के तौर पर काम किया.

इसके बाद उन्होंने लाहौर से उर्दू और जापानी भाषा का अध्ययन भी किया यानी वो कई विषयों के ज्ञाता थे.

इसके अलावा वो हीरे के खदानों के विशेषज्ञ भी थे और कृषि क्षेत्र की गहरी जानकारी रखते थे.

पिंगली ने ब्रिटिश भारतीय सेना में भी काम किया और दक्षिण अफ्रीका के एंग्लो-बोअर युद्ध में भाग भी लिया.

उनके बनाए तिरंगे को संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को आजाद भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया था. बता दें, उन्हें झंडा वेंकैया भी कहा जाता था.

और फिर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 को पहली बार तिरंगा फहराया था. बात दें, आज़ादी के 16 साल बाद 4 जुलाई, 1963 को उनकी मृत्यु हो गई.

जिंदगी में एक बार जरूर खाएं भारत के 10 लाजवाब फूड