30 मार्च की तारीख ही क्यों?
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में 30 मार्च, 1949 को एक समारोह में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था.
सबसे बड़ा राज्य
राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा और जनसंख्या के हिसाब से सातवां सबसे बड़ा राज्य है.
वीरों की धरती
देश-दुनिया में राजस्थान को वीरों की धरती से ही पहचाना जाता है. यह पृथ्वीराज चौहाण, महाराणा प्रताप जैसे शूरवीरों के इतिहास को सहेजे हुए है.
राजपूताना
आजादी से पहले राजस्थान को 'राजपूताना' के नाम से जाना जाता था. कहते हैं कि जार्ज थॉमस ने ये नाम दिया था.
किसने रखा राजस्थान नाम ?
इतिहासकारों का दावा है कि कर्नल जेम्स टॉड ने राज्य का नाम राजस्थान रखा. इसका मतलब है राजाओं का स्थान.
जयपुर
1949 को जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाया गया. यह राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है.