राजस्थान का पुराना नाम क्या था?

Black Section Separator

राजस्थान दिवस हर साल 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है. आइए इस मौके पर जानते हैं राजस्थान की खास बातें.

Black Section Separator

30 मार्च की तारीख ही क्यों? सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में 30 मार्च, 1949 को एक समारोह में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था.

Black Section Separator

सबसे बड़ा राज्य राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा और जनसंख्या के हिसाब से सातवां सबसे बड़ा राज्य है.

Black Section Separator

वीरों की धरती देश-दुनिया में राजस्थान को वीरों की धरती से ही पहचाना जाता है. यह पृथ्वीराज चौहाण, महाराणा प्रताप जैसे शूरवीरों के इतिहास को सहेजे हुए है.

Black Section Separator

राजपूताना आजादी से पहले राजस्थान को 'राजपूताना' के नाम से जाना जाता था. कहते हैं कि जार्ज थॉमस ने ये नाम दिया था.

Black Section Separator

किसने रखा राजस्थान नाम ? इतिहासकारों का दावा है कि कर्नल जेम्स टॉड ने राज्य का नाम राजस्थान रखा. इसका मतलब है राजाओं का स्थान.

Black Section Separator

जयपुर 1949 को जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाया गया. यह राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है.

और देखने के लिए यहा क्लिक करे