दिनेश कार्तिक पर बरसा बेहिसाब पैसा !

Black Section Separator

कार्तिक हिट, RCB की जीत RCB ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर PBKS को 4 विकेट से हरा दिया. RCB की इस जीत में आखिर के ओवरों में दिनेश कार्तिक का योगदान कमाल का रहा.

Black Section Separator

जीत दिलाने न्मो 10 गेंदें काफी ! Punch दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 10 गेंदों पर वो किया जो RCB को जीत दिलाने के लिए काफी रहा. यहां 10 गेंदों से मतलब उनकी इनिंग की कुल गेंदों से है.

Black Section Separator

10 गेंद, 28 रन, 5 छक्के-चौके दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों के प्रेशर सिचुएशन में 10 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 3 छक्के शामिल रहे.

Black Section Separator

मिल चुके 27 करोड़ रुपये 10 गेंदों वाली पारी से RCB को जिताने वाले कार्तिक पर बेहिसाब पैसा भी बरसा है. उन्हें 27 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

Black Section Separator

RCB से कार्तिक का चौथा तीजन ये 27 करोड़ रुपये दिनेश कार्तिक को RCB ने दिए हैं. इस बार लगातार तीसरे और ओवरऑल चौथे सीजन में कार्तिक RCB से खेल रहे हैं. .

Black Section Separator

IPL 2024 के लिए 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन IPL 2024 के लिए 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन हुए कार्तिक को सबसे पहले RCB ने 10.50 करोड़ में 2015 सीजन में जोड़ा था. उसके बाद IPL 2022 से वो लगातार इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. .

Black Section Separator

ऐसे मिले पूरे 27 करोड़ रुपये कार्तिक को IPL 2022 और 2023 के लिए भी 5.5-5.5 करोड़ मतलब पूरे 11 करोड़ रुपये मिले थे. अब इसमें 2015 और 2024 को मिलाकर मिले 16 करोड़ रुपये जोड़ें तो उन्हें मिली कुल रकम 27 करोड़ है. .

और देखने के लिए यहा क्लिक करे