रामायण काल को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं. रामायण से जुड़ी चीजों पर कई तरह की चर्चा होती रहती है.
प्रभु श्रीराम पर वैसे को कई ग्रंथ लिखे गए लेकिन वाल्मीकि कृत रामायण ही प्रमाणिक ग्रंथ माना जाता है.
आज हम आपको रामायण के 5 ऐसे सबूत के बारे में बताएंगे, जो आज भी मौजूद है.
रावण ने सीता माता का हरण कर अशोक वाटिका में रखा था. बताया जाता है कि सीता जिस अशोक के पेड़ के नीचे बैठती थी, वह जगह आज भी सीता एल्या के नाम से प्रसिद्ध है. श्रीलंका सरकार की एक रिसर्च कमेटी की एक रिसर्च में पता चला है कि सीता एल्या ही अशोक वाटिका है.
जानकारी के अनुसार, जब हनुमान जी लंका पहुंचे थे, वे एक चट्टान पर तेजी से उतरे थे. उनके पैरों की तेजी से चट्टान में थोड़े गड्ढे हो गए थे. जो आज भी मौजूद हैं.
संजीवनी पर्वत आज भी श्रीलंका में मौजूद है. माना जाता है कि हनुमानजी ने इस पहाड़ को टुकड़े करके इस क्षेत्र विशेष में डाल दिया था.
पुरातत्व विभाग को श्रीलंका में ऐसे ही हाथियों के अवशेष मिले हैं, जिनका आकार वर्तमान हाथियों से बहुत ज्यादा है. जिनका रामायण में जिक्र किया गया है.
श्रीलंका में सिगिरिया नाम की एक जगह है, जिसे रावण का महल कहा जाता है.