किसी होटल में नहीं होता इस नंबर का कमरा...

अधिकतर लोगों को घूमने का शौक होता है.

घूमते हुए हम होटल में रहना पसंद करते हैं.

लेकिन आप जानते हैं कि दुनिया के किसी भी होटल में एक कमरा नंबर है जो कहीं नहीं होता है.

ये नंबर 13 है. होटल में न फ्लोर नंबर 13 होता है और न रूम नंबर 13.

नंबरिंग के समय 12 के बाद सीधा कमरा नंबर 14 डाला जाता है.

विदेशों में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है.

अशुभ होने की वजह से 13 नंबर किसी भी होटल में नहीं होता है.

13 नंबर को अब भारत में भी अशुभ माना जाता है.

13 नंबर को अब भारत में भी अशुभ माना जाता है.

इसी वजह से होटल में कमरा नंबर 13 नहीं होता है.

और देखने के लिए यहा क्लिक करे