अंतरिक्ष में एलियन की खोज के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप चिली के अटाकामा रेगिस्तान में मौजूद सेरो आर्माजोन्स पहाड़ के ऊपर बन रहा है. इसका संचालन यूरोपियन साउदर्न ऑब्जरवेटरी (ESO) करेगी.
इस टेलिस्कोप का नाम है एक्स्ट्रीमली लार्ज टेलिस्कोप (ELT). टेलिस्कोप के लिए एक बहुत बड़ा गुंबद बनाया जा रहा है. जिसके चारों तरफ थर्मल इंसुलेशन लगाया जा रहा है.
यह दुनिया का सबसे बड़ा सेगमेंटेड मिरर है. ELT में कुल मिलाकर पांच मिरर होंगे. ताकि ये अंतरिक्ष की बखूबी जांच-पड़ताल कर सकें.
यह दुनिया का सबसे बड़ा सेगमेंटेड मिरर है. ELT में कुल मिलाकर पांच मिरर होंगे. ताकि ये अंतरिक्ष की बखूबी जांच-पड़ताल कर सकें.