पानी के नीचे दौड़ती मेट्रो हुगली नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो 4.8 किलोमीटर लंबी हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड भूमिगत मेट्रो खंड का यह हिस्सा है.
45 सेकेंड में 529 मीटर की दूरी
देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन और सबसे गहरा मेट्रो वेंटिलेशन शाफ्ट है. ये मेट्रो 520 मीटर की दूरी सिर्फ 45 सेकेंड में पूरी कर लेती है.
कितना है किराया
अंडरवाटर मेट्रो का किराया 5 रुपये से शुरू होकर 50 रुपये तक जाता है. पहले 2 किमी के लिए किराया सिर्फ 5 रुपये, उसके बाद ऋ 10, ₹ 15, ₹ 20, ₹ 25 और अधिकतम ₹ 50 है.
किस कंपनी ने बनायाअंडरवाटर मेट्रो का निर्माण कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी अफकॉन्स ने किया है. अफकॉन्स 159 साल पुराने शापूरजी पलौंजी ग्रुप का हिस्सा है. इसी कंपनी ने अबू धाबी में अक्षरधाम मंदिर भी बनाया है.
टाटा के साथ कनेक्शन
शापूरजी पलौंजी ग्रुप के मुखिया शापूर मिस्त्री हैं. शापूर मिस्त्री साइरस मिस्त्री के बड़े भाई हैं, वही साइरस मिस्त्री, जो कभी टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने थे, लेकिन बाद में विवादों के चलते उन्हें हटा दिया गया था
कंपनी के नाम कई खिताब
इस कंपनी ने महात्मा गांधी सेतु, नागपुर मेट्रो, कानपुर मेट्रो, अटल टनल, चिनाब रेलवे ब्रिज, मुबंई-नागपुर एक्सप्रेसवे के दो खंड, कोलकाता की ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और जम्मू-उधमपुर हाइवे तैयार किया है.
कितना आया खर्चअंडरवाटर प्रोजेक्ट को पूरा करने में 4960 करोड़ का खर्च आया है.
पहली बार बने नए रिकॉर्डदेश में पहली बार नदी के नीचे मेट्रो की सुरंग बनाई गई है. 520 मीटर लंबी टनल को रिकॉर्ड 67 दिन में बनाया गया.
सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन
देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन भी इसी लाइन पर बनाया गया है. सबसे गहरा डायफ्राम वॉल 55 मीटर की गहराई पर है.
15 मंजिला इमारत के बराबरइसी लाइन में देश का सबसे गहरा वेंटिलेशन शाफ्ट भी है, जिसकी गहराई 44 मीटर है, यानी करीब 15 मंजिल इमारत के बराबर है