अयोध्या के रामलला की मूर्ति की ये हैं विशेषताएं, जानिए

Black Section Separator

रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है उसमें कई विशेष बातें है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रह हैं।

Black Section Separator

राम मंदिर की जो मूर्ति गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित होगी, वह भगवान राम के बाल स्वरूप की है। मूर्ति भगवान राम के 5 वर्ष की आयु को दर्शाती है।

Black Section Separator

आप रामलला के मुख को देखेंगे तो यह मन को मोह लेने वाली मुस्कान आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेगी।

Black Section Separator

रामलला के बाएं हाथ में धनुष बाण विराजित है, वहीं दाएं हाथ से वह आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं।

Black Section Separator

रामलला की मूर्ति श्याम रंग की है। मूर्ति को जिस पत्थर से बनाया गया है उसकी आयु हजारों वर्ष की बताई जा रही है।

Black Section Separator

रामलला की यह मर्ति 4.24 फीट ऊंची और इसका वजन लगभग 200 किलोग्राम का है।

Black Section Separator

इस मूर्ति में चंदन, रोली लगाने और पानी पड़ने से भी कोई प्रभाव इसकी शिला पर नहीं होगा।

Black Section Separator

रामलला की मूर्ति के बाहर दो आभामंडल हैं। सबसे बाहरी आभामंडल में भगवान विष्णु के दस अवतारों की अकृति बनाई गई है।

Black Section Separator

आभामंडल में नीचे की एक तरफ उनके भक्त हनुमान जी और दूसरी तरफ पक्षी राज गरुड़ की आकृति भी बनी हुई है।

Black Section Separator

इसके अलावा मूर्ति के ऊपर ऊँ, शंख, चक्र, गदा, स्वास्तिक काचिह्न और सूर्य देव की आकृति भी है।

और देखने के लिए यहाँ क्लिक करे