Jio और Airtel पैक की बढ़ी कीमत, इस 1 ट्रिक से होगा पुराने दाम पर रिचार्ज

जियो और एयरटेल यूज़र्स के लिए मोबाइल रिचार्ज पैक महंगे हो गए हैं. दोनों ही कंपनियों ने मोबाइल पैक के दाम बढ़ा दिए हैं.

Jio और Airtel दोनों की कीमत बढ़ने के बाद करोड़ों यूज़र्स इससे प्रभावित होने वाले हैं.

दोनों ही कंपनियों ने 20 रुपये से 50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. वहीं, डेटा एड- ऑन्स की कीमत भी 3 से 12 रुपये तक बढ़ा दी है.

अगर आप भी Jio और Airtel यूज़र हैं तो परेशान न हों, क्योंकि इस 1 ट्रिक से अभी भी आप पुराने दामों पर अपना रिचार्ज कर सकते हैं.

वो ट्रिक कुछ और नहीं बल्कि इन दोनों कंपनियों के नए डेटा प्लान शुरू होने की तारीख है.

यानी Jio और Airtel के नए प्लान 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं और आज 2 जुलाई है.

यानी आपके पास पूरे 24 घंटे हैं पुराने प्लान का रिचार्ज करवाने के.

इस ट्रिक के जरिए आप 84 या उससे ज्यादा दिन वाला प्लान का रिचार्ज़ करवाएं, जिससे लंबे समय तक आपको राहत मिले.

वहीं, पोस्टपेड यूज़र्स के लिए नए पैक की कीमतों में 100 रुपये तक का इजाफा किया गया है.

ये यूज़र्स भी पुराने दामों पर 3 जुलाई से पहले आपना पैक रिन्यू करा सकते हैं.

और देखने के लिए यहा क्लिक करे