वृंदावन वाले महाराज वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का हर कोई भक्त है. उनके कीर्तिन और ज्ञान वाली बातें लोगों को काफी मोटिवेट करती हैं. प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से वृंदावन पहुंचते हैं.
पांडेय परिवार में हुआ जन्म प्रेमानंद महाराज का जन्म अखरी गांव, सरसौल ब्लॉक, कानपुर, उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण (पांडेय) परिवार में हुआ था और उनका नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था.
वह भूख, सोना कपड़े के या अदर मौसम की आराहत परवाह किए है बिना गंगा के घाटों (हरिद्वार और वाराणसी के बीच अस्सी-घाट और अन्य) पर घूमते रहे. भीषण सर्दी में भी उन्होंने गंगा में तीन बार स्नान करने की अपनी दिनचर्या को कभी नहीं छोड़ा.