'द ग्रेट खली' के बेटे की PHOTOS

बीते साल जन्म WWE रेसलर रहे 'द ग्रेट खली' शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं। खली की वाइफ ने बीते साल ही एक बेटे को जन्म दिया।

अक्सर आज हम आपको खली के बेटे से मिलवा रहे हैं जिनके साथ वे अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

बॉन्ड खली अपने बेटे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं ये तस्वीरों में साफ नजर आता है।

नाम खली की वाइफ हरमिंदर ने बीते साल नवंबर में बेटे को जन्म दिया था। बेटे का नाम सम्राट राणा रखा है।

मस्ती खली अक्सर अपने फ्री टाइम में बेटे संग जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं। Source: Insta

गोद में सम्राट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं उनमें वे बच्चे को गोद में लिए ही नजर आते हैं।

बेटी भी है खली की एक बेटी भी है जिनका जन्म साल 2014 में हुआ था। बेटी का नाम अवलीन है।

लग्जरी खली की कमाई करोड़ों में है लिहाजा वे अपनी फैमिली को लग्जरी लाइफ मुहैया करवाते हैं।

इंस्टा अकाउंट खली ने बेटे का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी बनाया हुआ है जिसमें वे उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

एलियन की खोज में लगा ये देश, बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप!