न मोहम्मद शमी न शाहिद कपूर, सानिया मिर्जा का दिल तो इस सुपरस्टार के लिए धड़कता है

जब उड़ी अफवाह मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा को लेकर पिछले काफी दिनों से लिंकअप की, कभी सगाई की तो कभी शादी की खबरें आ रही हैं.

खबरों में नहीं सच्चाई हालांकि इन खबरों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. सानिया मिर्जा के पिता ने इन खबरों को बकवास बताया है.

सानिया की चुप्पी वहीं सानिया मिर्जा अभी तक इन सभी अफवाहों पर अपनी चुप्पी बनाए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सानिया का दिल किसके लिए धड़कता है.

शाहिद कपूर अगर आप सोच रहे हैं ये शाहिद कपूर हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. खुद सानिया ने इस बात का खुलासा किया था.

सानिया का खुलासा करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जब सानिया मिर्जा अपनी खास दोस्त फराह खान के साथ पहुंची थीं. उसी वक्त ये खुलासा हुआ था.

सलमान से प्यार एक रिपोर्ट की मानें तो करण के शो में सानिया मिर्जा ने इस बात को कुबूल किया था कि वो सलमान खान से प्यार करती हैं.

दोनों का खास कनेक्शन हालांकि ये किस तरह का प्यार था ये कहना मुश्किल है. क्योंकि सानिया और सलमान खान के बीच खास कनेक्शन है. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं.

और देखने के लिए यहा क्लिक करे