इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं कोहली!

Black Section Separator

गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। कोहली की गिनती सबसे अमीर क्रिकेटर्स में होती है।

Black Section Separator

कलेक्शन आज हम आपको कोहली की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन की जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं कोहली के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं।

Black Section Separator

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कोहली की सबसे लग्जरी कार की बात हो तो इस कार का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

Black Section Separator

बेंटले फ्लाइंग स्पर कोहली कीयेकार3.4करोड़रुपए के आस पास की है।कोहलीकीइस कार में 6.0L टर्बो चार्ज्ड W12इंजन लगा है।

Black Section Separator

ऑडी आर४ एलएमएक्स कोहली के पास ऑडी की ये दमदार कार भी है जो कि 100 किलोमीटर/प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.4 सेकंड में ही पकड़ लेती है।

Black Section Separator

कीमत इतनी कोहली की ऑडी आर8 एलएमएक्स की कीमत 2.5 करोड़ रुपए के आस- पास है।

Black Section Separator

ऑडी A8L W12 क्वात्त्रो कोहली की इस कार की कीमत 1.87 करोड़ रुपये है। ये कार सिर्फ 5.8 सेकेंड में 100 KM प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

Black Section Separator

रेंज रोवर वोग टीम इंडिया के 35 वर्षीय इस अनुभवी प्लेयर के पास रेंज रोवर वोग एसयूवी भी है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ के आस-पास है।

Black Section Separator

ये भी जानें बता दें कि कोहली अबतक कुल 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी-20 मैच खेल चुके हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर 266 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

और देखने के लिए यहा क्लिक करे