काव्या है असली बाजीगर कलानिधी मारन की बेटी और सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन असली बाजीगर साबित हुई हैं.
शेयरों में इजाफा काव्या मारन के पिता की मीडिया कंपनी सन SUNRISER टीवी नेटवर्क के शेयर में जून के महीने में 18.22 फीसदी की तेजी आई है.
31 मई को शेयर की कीमत 31 मई को सन टीवी नेटवर्क के शेयर की कीमत 656.75 रुपए प्रति शेयर देखने को मिली थी.
21 जून को कितने पर आए 21 जून को मीडिया कंपनी सन टीवी नेटवर्क के शेयर की कीमत 776.45 रुपए पर आ चुके हैं.
कितने रुपए का इजाफा इसका मतलब है कि जून के महीने में सन टीवी नेटवर्क के शेयर में 119.7 रुपए का इजाफा हो चुका
मार्केट कैप में इजाफा जून के महीने में सन टीवी नेटवर्क के मार्केट कैप में 4,717.2 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.
मौजूदा समय में एमकैप मौजूदा समय में काव्या मारन की कंपनी सन टीवी नेटवर्क का मार्केट कैप 30,598.70 करोड़ रुपए हो चुका है.
31 मई को एमकैप 31 मई को काव्या मारन की कंपनी सन टीवी नेटवर्क का मार्केट कैप 25,881.50 करोड़ रुपए देखने को मिला था.