रेखा के पैरेंट्स रेखा का जन्म फेमस एक्टर जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावली के घर हुआ था, तब उनका नाम भानुरेखा था।
आर्थिक तंगी घर में आर्थिक तंगी के कारण रेखा ने महज 13 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी।
बॉलीवुड में शुरुआत साउथ में कई छोटे रोल्स करने के बाद 1970 में 'सावन भादो' से बॉलीवुड में शुरुआत की
रेखा के अफेयर्स और लिंकअप्स जबरदस्त करियर के साथ उनके अफेयर्स और लिंकअप्स की खबरें भी खूब छपती थीं
मुकेश अग्रवाल से शादी बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग उलझी हुई शादी से लेकर जितेंद्र, किरण कुमार, विनोद मेहरा, संजय दत्त और अक्षय कुमार से लिंकअप तक।
जया से की शादी रेखा का नाम शादीशुदा अमिताभ बच्चन के साथ भी खूब जुड़ा। उनकी लव लाइफ सुर्खियों में रही।
शराब और ड्रग्स ! रेखा ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। सिमी ग्रेवाल ने उनसे पूछा कि कभी किसी ने उनकी शराब की आदत के बारे में नहीं सुना?
रेखा ने कही चौंकाने वाली बात इस पर रेखा ने जवाब में कहा था, 'बेशक, मैं शराब का बहुत ज्यादा सेवन करती रही हूं। बेशक, मैं ड्रग्स लेती रही हूं।'
मैं बहुत मिलावटी रही हूं' रेखा बोलीं, 'मैं बहुत ही मिलावटी रही हूं। मैं नरक की तरह वासना करती रही हूं।'