बढ़ रहे साइबर फ्रॉड साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ रही है.
टेलीमार्केटिंग फ्रॉड से लूट रहे कई साइबर फ्रॉड लोगों को लूटने के लिए टेलीमार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं. लोग इनकी गिरफ्त में आकर अपने लाखों रुपये गंवा देते हैं.
DoT ने किया एक पोस्ट भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) ने एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में बताया है कि Real और Fake मैसेज को कैसे पहचानें.
वीडियो शेयर करके समझाया DoT ने पोस्ट में एक 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया कि असली और नकली मैसेज का कैसे पता लगाएं
यहां दो फोटो को दिखाया यहां दो फोटों को दिखाया है. पहली रियल फोटो है, जिसमें AD-HDFCBN हेडर के साथ एक मैसेज है, जिसमें एक लिंक भी है.
कैसा होता है फेक मैसेज DOT ने अपने दोस्त में बताया कि फेक मैसेज के हेडर में ऊपर की तरफ एक नंबर होता है. इसके साथ ही एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने को कहा जाता है. .
लिंक पर क्लिक ना करें फेक मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. संचार साथी पोर्टल पर जाकर ऐसे सेंडर की कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं. .
कई SMS हैडर्स हुए ब्लॉक DoT ने पोस्ट में बताया कि टेलीमार्केटिंग फ्रॉड से सावधान. डिपार्टमेंट 8 SMS हेडर्स के प्रिंसिपल एंटिटी को ब्लैकलिस्ट कर चुका है. .
यहां दर्ज कराएं कंप्लेंट फ्रॉड टेलीमार्केटिंग मैसेज भेजने वाले की संचार साथी पोर्ट्स पर जाकर कंप्लेंट भी दर्ज कर सकते हैं.