अच्छी सैलरी व बेहतर सुविधाएं
एमएनसी कंपनी ना केवल अपने एम्पलॉई को अच्छी सैलरी देती हैं बल्कि बेहतर सुविधाएं भी मुहैया करवाती है।
कैसे लगती है एमएनसी कंपनी में नौकरी
ऐसे में युवाओं का सवाल होता है कि, एमएनसी कंपनी में कैसे नौकरी लगती है और कितनी सैलरी मिलती है।
सालाना अच्छा पैकेज
मल्टी नेशनल कंपनियां इंटर्न और फ्रेशर तक को सालाना अच्छा पैकेज ऑफर करती हैं। यही वजह कि हर कोई इन कंपनियों में काम करना
यहां वैकेंसी का अपडेट
बता दें Naukri.com, LINKEDIN समेत तमाम जॉब्स की साइट पर लगातार एमएनसी कंपनियों में वैकेंसी के अपडेट आते रहते हैं
मेडिकल सुविधाएं और इंश्योरेंस
एमएनसी कर्मियों को अच्छी सैलरी के साथ एंप्लॉइज को मेडिकल सुविधा और इंश्योरेंस उपलब्ध करवाता है।
फ्रेशर को कितनी मिलती है सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कंपनियां फ्रेशर को सालाना 2.3 लाख से 5.3 लाख रुपये का पैकेज देती हैं।
एक्सपीरियंक के आधार पर पैकेज
हालांकि ध्यान रहे यहां पदानुसार कर्मियों की सैलरी निर्धारित होती है। आपके एक्सपीरियंस, डिग्री व नॉलेज के बेस्ड पर पैकेज ऑफर किया जाता है।