27000 साल पहले दुनिया का सबसे पुराना Pyramid इंसानों ने नहीं बनाया, फिर कैसे बना?

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आधिकारिक तौर पर मिस्र के Djoser Step पिरामिड को दुनिया का सबसे पुराना पिरामिड कहा गया है. इसे 4653 साल पुराना माना जाता है

मगर अक्टूबर में पब्लिश एक पेपर में दावा किया गया है कि दुनिया का सबसे पुराना पिरामिड इंडोनेशिया का Gunung Padang है. जो 27000 साल पहले का है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी एक लेयर तभी बनी थी. इसके साथ ही पेपर में इस बात पर भी आशंका जताई गई है कि क्या इसे वाकई में इंसानों ने बनाया था.

इंडोनेशिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के डैनी हिलमैन नताविदजाजा के नेतृत्व में रिसर्च की गई. इसे जर्नल आर्कियोलॉजिकल प्रॉस्पेक्ट में प्रकाशित किया गया है.

इसमें शिक्षाविदों ने लिखा है कि पिरामिड के मूल में विशाल एंडेसाइट लावा है और यह पिरामिड का सबसे पुराना निर्माण तत्व है.

मूर्तिकला और फिर वास्तुकला के आने से पहले संभवतः इसकी उत्पत्ति प्राकृतिक लावा की पहाड़ी के रूप में हुई थी.

इस दावे से उस धारणा को भी चुनौती मिलती है, जिसमें कहा जाता है कि मानव सभ्यता और निर्माण की उन्नत तकनीकों का विकास करीब 11,000 साल पहले कृषि के आगमन के साथ हुआ था.

कार्डिफ यूनिवर्सिटी के फ्लिंट डिब्बल ने नेचर जर्नल को बताया कि इस बात का कोई स्पष्ट सबूत नहीं है कि दफन परतें मनुष्यों ने ही बनाई थीं.

साउदर्न कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी के पुरातत्वविद् बिल फार्ले ने कहा कि Gunung Padang के 27,000 साल पुराने मिट्टी के नमूने लिए गए.

इनमें मानव गतिविधि के लक्षण, जैसे कि लकड़ी का कोयला या हड्डी के टुकड़े नहीं मिले हैं. इस पिरामिड में रिसर्च प्रोगाम के लिए दुनिया भर के रिसर्चर्स को आमंत्रित किया जा रहा है.

THANKS FOR READING