बॉडी में पानी की कितनी कमी से हो सकती है इंसान की मौत? Water Day पर जानें ये फैक्ट्स

Black Section Separator

हर साल 22 मार्च का दिन 'वर्ल्ड वॉटर डे' के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं पानी से जुड़े कुछ खास तथ्य.

Black Section Separator

पृथ्वी की सतह का लगभग 72% भाग पानी से ढका हुआ है.

Black Section Separator

हालांकि, पृथ्वी पर 97% पानी खारा है या पीने योग्य नहीं है. अन्य 2% पानी बर्फ की चोटियों और ग्लेशियरों में बंद है, जिसका अर्थ है कि हमारी सभी जरूरतों के लिए केवल 1% पानी ही उपलब्ध है.

Black Section Separator

पानी पृथ्वी पर एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो प्राकृतिक रूप से तीनों अवस्थाओं तरल, ठोस और गैस में पाया जाता है.

Black Section Separator

जमने पर पानी का आकार 9% तक बढ़ जाता है. इसी कारण सर्दियों में बर्फीले इलाकों में पानी के पाइप फट जाते हैं.

Black Section Separator

नासा ने चंद्रमा पर पानी की खोज की. हालांकि, यह केवल बर्फ के रूप में पाया गया था.

Black Section Separator

क्या आप जानते हैं कि कुछ परिस्थितियों में, गर्म पानी ठंडे पानी की तुलना में और भी तेजी से जम सकता है? इस आकर्षक वैज्ञानिक घटना को पेम्बा प्रभाव (Mpemba effect) कहा जाता है.

Black Section Separator

इंसान बिना पानी के बस एक हफ्ते ही जी सकता है. वहीं, अंटार्कटिका में पृथ्वी का 90% ताजा पानी मौजूद है.

Black Section Separator

मानव शरीर में 1 प्रतिशत जल की कमी होने पर प्यास लगती है और 08 प्रतिशत से ज्यादा की कमी होने पर उसकी मृत्यु हो सकती है.

Black Section Separator

मानव शरीर में 1 प्रतिशत जल की कमी होने पर प्यास लगती है और 08 प्रतिशत से ज्यादा की कमी होने पर उसकी मृत्यु हो सकती है.

और देखने के लिए यहा क्लिक करे