Holi 2024: क्यों मनाई जाती है होली?

Black Section Separator

तारीख फाल्गुन माह में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल मार्च में 25 तारीख को होली खेली जाएगी।

Black Section Separator

क्यों खेली जाती है होली? होली पर लोग एक-दूसरे से गले मिलकर रंग लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रंगों वाली होली क्यों खेली जाती है?

Black Section Separator

रोचक कथा होली के पीछे भगवान शिव और कामदेव की रोचक कथा है। चलिए जानते हैं।

Black Section Separator

शिवजी और पार्वती पौराणिक कथा के मुताबिक माता पार्वती महादेव से विवाह करना चाहती थी, पर तपस्या में डूबे महादेव का ध्यान उनकी ओर नहीं गया।

Black Section Separator

कामदेव पहुंचे माता पार्वती की इस परेशानी को देखकर कामदेव वहां आ पहुंचे, उन्होंने महादेव की तपस्या भंग करने के लिए उन पर पुष्प वाण चला दिए।

Black Section Separator

भस्म हो गए कामदेव इस बाण के कारण महादेव के क्रोध से कामदेव अग्नि में भस्म हो गई। इसके बाद महादेव की दृष्टि माता पार्वती पर गई। फिर दोनों का विवाह हुआ।

Black Section Separator

शिवजी को हुआ एहसास फिर भोलेनाथ को एहसास हुआ कि कामदेव निर्दोष थे। इसके बाद महादेव ने उन्हें जीवित कर दिया और उन्हें अशरीरी भी बना दिया।

Black Section Separator

प्रेम में बदली वासना उस दिन लोग फाल्गुन मास पर होलिका दहन कर रहे थे, इसी होलिका में कामदेव की वासना की मलिनता जलकर प्रेम में बदल गई।

Black Section Separator

होली की प्रथा फिर कामदेव का असली भाव से सृजन हुआ, इसका जश्न सभी ने मनाया इसके बाद से होली का त्योहार मनाने लग गए।

Black Section Separator

नोट यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।

और देखने के लिए यहा क्लिक करे