पिता चलाते हैं आटा की चक्की, बेटी बनी बिहार बोर्ड 12वीं की टापर
कौन है कोमल कुमारीगया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
पाए इतने नंबरवह गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं। कोमल को 500 में से 474 नंबर मिले हैं, जो कि 94.9 फीसदी हैं!