108 बार श्रीराम लिखने के बाद ही इस मंदिर में मिलती है एंट्री
अनोखे मंदिर
देशभर में ऐसे कई मंदिर मौजूद हैं, जो अनोखे और बेहद चमत्कारी हैं। इन मंदिरों के बारे में जानकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं।
अपने राम का निराला धाममध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित 'अपने राम का निराला धाम' मंदिर भी अपने आप में काफी अनोखा है। इस मंदिर में भक्तों को प्रवेश पाने के लिए 108 बार राम नाम लिखना होता है।
श्री राम नाम
मंदिर में साफ लिखा है कि यहां पर 108 बार श्री राम लिखने की शर्त पर ही प्रवेश मिलेगा। हनुमान जी के इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है।
राम नाम लिखने पर प्रवेश
इंदौर के इस अनोखे मंदिर में प्रसाद या चढ़ावा लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। यहां सिर्फ राम नाम लिखकर ही प्रवेश 81411 की अनुमति मिलती है।
मंदिर में दान की पेटी
वैसे तो लगभग हर मंदिर में दान की पेटी रखी होती है, लेकिन हनुमान जी के इस मंदिर में एक भी दान की पेटी नहीं है।
रावण, मेघनाथ की प्रतिमा
'अपने राम का निराला धाम' मंदिर के हर कोने में राम का नाम लिखा हुआ है। इस मंदिर में रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण और मंथरा की भी प्रतिमाएं स्थापित है।
मंदिर का बोर्ड
इंदौर के इस अनोखे मंदिर में संरक्षक श्री रामचंद्र जी, अध्यक्ष हनुमान जी, कोषाध्यक्ष कुबेर जी, सेक्रेटरी भोलेनाथ बाबा, सुरक्षा अधिकारी यमराज जी और वास्तुविद् विश्वकर्मा बनाए गए हैं।
हनुमान जी की मूर्ति
बता दें 'अपने राम का निराला धाम' मंदिर में 51 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति है। इस मूर्ति में कंधों पर राम जी और लक्ष्मण जी बैठे हुए हैं।
मंदिर की स्थापना- अपने राम का निराला धाम' मंदिर की स्थापना 1990 में की गई थी। मंदिर को स्थापित करते हुए यही कहा गया था की रामायण में जो भी पात्र है वो सब पूजनीय हैं।
नहीं चढ़ा सकते चढ़ावा
इंदौर के इस अनोखे मंदिर में आप केवल राम का नाम लिख कर आ सकते हैं। यहां किसी भी तरह का चढ़ावा चढ़ाना मना है।