108 बार श्रीराम लिखने के बाद ही इस मंदिर में मिलती है एंट्री

Black Section Separator

अनोखे मंदिर देशभर में ऐसे कई मंदिर मौजूद हैं, जो अनोखे और बेहद चमत्कारी हैं। इन मंदिरों के बारे में जानकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं।

Black Section Separator

अपने राम का निराला धाम मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित 'अपने राम का निराला धाम' मंदिर भी अपने आप में काफी अनोखा है। इस मंदिर में भक्तों को प्रवेश पाने के लिए 108 बार राम नाम लिखना होता है।

Black Section Separator

श्री राम नाम मंदिर में साफ लिखा है कि यहां पर 108 बार श्री राम लिखने की शर्त पर ही प्रवेश मिलेगा। हनुमान जी के इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है।

Black Section Separator

राम नाम लिखने पर प्रवेश इंदौर के इस अनोखे मंदिर में प्रसाद या चढ़ावा लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। यहां सिर्फ राम नाम लिखकर ही प्रवेश 81411 की अनुमति मिलती है।

Black Section Separator

मंदिर में दान की पेटी वैसे तो लगभग हर मंदिर में दान की पेटी रखी होती है, लेकिन हनुमान जी के इस मंदिर में एक भी दान की पेटी नहीं है।

Black Section Separator

रावण, मेघनाथ की प्रतिमा 'अपने राम का निराला धाम' मंदिर के हर कोने में राम का नाम लिखा हुआ है। इस मंदिर में रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण और मंथरा की भी प्रतिमाएं स्थापित है।

Black Section Separator

मंदिर का बोर्ड इंदौर के इस अनोखे मंदिर में संरक्षक श्री रामचंद्र जी, अध्यक्ष हनुमान जी, कोषाध्यक्ष कुबेर जी, सेक्रेटरी भोलेनाथ बाबा, सुरक्षा अधिकारी यमराज जी और वास्तुविद् विश्वकर्मा बनाए गए हैं।

Black Section Separator

हनुमान जी की मूर्ति बता दें 'अपने राम का निराला धाम' मंदिर में 51 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति है। इस मूर्ति में कंधों पर राम जी और लक्ष्मण जी बैठे हुए हैं।

Black Section Separator

मंदिर की स्थापना - अपने राम का निराला धाम' मंदिर की स्थापना 1990 में की गई थी। मंदिर को स्थापित करते हुए यही कहा गया था की रामायण में जो भी पात्र है वो सब पूजनीय हैं।

Black Section Separator

नहीं चढ़ा सकते चढ़ावा इंदौर के इस अनोखे मंदिर में आप केवल राम का नाम लिख कर आ सकते हैं। यहां किसी भी तरह का चढ़ावा चढ़ाना मना है।

और देखने के लिए यहा क्लिक करे